आगामी सीरीज के लिए बीसीसीआई ने नियुक्त किया नया कप्तान 1

पूर्व भारतीय कप्तान और क्रिकेट की दुनिया मेंदीवार’‘ के नाम से मशहुर राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आगामी U-19 एशिया कप के लिए टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया हैं. भारत को अगले माह दिसम्बर में श्रीलंका में होने वाले अंडर-19 एशिया कप में हिस्सा लेना है. बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए 15 सदस्ये टीम का ऐलान किया जो श्रीलंका में भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

यह भी पढ़े : इंग्लैंड के सामने बीसीसीआई ने किया भारत को शर्मिंदा

Advertisment
Advertisment

पंजाब के उभरते हुए हरफनमौला खिलाड़ी अभिषेक शर्मा को भारतीय अंडर-19 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया हैं. अंडर-19 एशिया कप अगले महीने दिसम्बर में 13 से 24 तारिक के बीच खेला जाएगा. 2012 में हुआ एशिया कप जिसमे भारत को अपनी चीर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ एशिया कप का आख़िरी मुकाबला टाईड हो जाने के कारण ख़िताब शेयर करन पड़ा था. वह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था.

बोर्ड द्वारा एक स्टेटमेंट जारी किया गया जिसमे कहा गया कि-

”बीसीसीआई की ऑल इंडिया जुनियर सिलेक्शन कमेटी ने दिल्ली में आज अंडर-19 एशिया कप के लिए टीम चुनी है. यह टूर्नामेंट अगले माह 13 से 24 दिसम्बर के बीच खेला जायगा.”

साल की शुरुआत में ही बोर्ड के द्वारा यह निर्णय लिया गया था, कि कोई भी खिलाड़ी दो अंडर-19 विश्व कप नही खेलेगा.

राहुल द्रविड़ के लिए युवा टीम को कोचिंग देना कोई नई बात नहीं हैं. राहुल इस समय भारत की ‘ए’ टीम के कोच है. टीम उनकी कोचिंग में कई कारनामे कर चुकी है. यही नही हालही में हुए अंडर-19 विश्व कप में भी भारतीय टीम उपविजेता थी और उस टीम के कोच राहुल द्रविड़ ही थे. द्रविड़ ने अभी तक अपनी कोचिंग से सभी को बेहद प्रभावित किया हैं.

Advertisment
Advertisment

राहुल द्रविड़ ने कितने ही युवा खिलाड़ियों को उनका करियर सवारने और बनाने में काफी मदद की हैं. इसका ताजा-ताजा उदाहरण है मनीष पांडे और हार्दिक पांडेय जैसे युवा खिलाड़ी जो राहुल की कोचिंग में खेले और आज भारतीय राष्ट्रिय टीम का हिस्सा हैं.

यह भी पढ़े : टीम इंडिया में वापसी पर ऑल राउंडर ने दिया राहुल द्रविड़ को श्रेय

टीम की अप्तानी पंजाब के ऑल राउंडर अभिषेक शर्मा को दी गयी है, अभिषेक मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी करते है और साथ ही स्लो लेफ्ट आर्म गेंदबाज़ी भी कर सकते है. अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्राफी के फाइनल मुकाबले में अभिषेक ने 66 रन बनाये थे और साथ ही पांच विकेट भी अपने नाम किये थे.

अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम कुछ इस प्रकार हैं-

अभिषेक शर्मा [कप्तान], पृथ्वी शॉ, शुभम गिल, दिग्विजय बिरेंदर रगी, चन्दन सहनी, प्रियंम गर्ग, डेरिल एस फेर्ररियो, संदीप के तोमर [वि/की], आयुष जम्यल, राहुल देशराज चाहर, कमलेश सिंह नगरकोटी, रिषब भगत, सिमरजीत सिंह, इज्हान अस्फ्हक सईद, शिव सिंह.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.