युवा खिलाड़ी अगले 7-8 मैचों में टीम की परिस्थिति बदल कर रख देंगे: राहुल द्रविड़ 1
pc: google

आईपीएल के दसवें सीजन में अब तक के आईपीएल इतिहास में एक अदद खिताब की तलाश में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम उतरी है। दिल्ली डेयर डेविल्स ने इस आईपीएल में पहला मैच हारने का बाद अच्छी वापसी करते हुए लगातार दो मैच जीते। लेकिन इसके बाद दिल्ली की टीम को लगातार चार मैच गंवाने पड़े हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स एक बार फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहती है।

जहीर खान की अगुआयी वाली टीम दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में भारतीय युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की फौज है। पिछले मैच में दिल्ली के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस जैसी शक्तिशाली टीम को केवल 142 रनों पर ही रोक दिया था जिसके बाद दिल्ली डेयर डेविल्स को जीत का दावेदार माना जा रहा था। लेकिन दिल्ली के इन्हीं युवा बल्लेबाजों ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया।RPS vs DD: 18.1 गेंद पर संजू सैमसन ने लगाया आईपीएल 10 का पहला शतक, राहुल द्रविड़ ने व्यक्त की ऐसी प्रतिक्रिया

Advertisment
Advertisment

फिलहाल दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर हैं । जिनका अब इस आईपीएल में आगे सा सफर कुछ मुश्किल होने वाला है। दिल्ली डेयरडेविल्स के इस आईपीएल में आगे के सफर को लेकर टीम के मेंटर राहुल द्रविड़ अपनी टीम को लेकर पूरी तरह निश्चिंत है। राहुल द्रविड़ को भरोसा है कि उनकी टीम अब कुछ  अलग करके दिखाएगी।

राहुल द्रविड़ ने कहा, कि “मुझे अपनी टीम के युवा खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है। अभी तो लीग आधी ही हुई है। ये बड़ा ही मजेदार है कि हम इस आईपीएल में दूसरी सबसे अच्छी रन रेट के बाद भी छठे स्थान पर हैं। वैसे मुझे हमारे युवा खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है कि वो इस आईपीएल के अगले 7-8 मैचों में परिस्थिति बदल देंगे।”आश्चर्यजनक: कड़ी सुरक्षा के बीच मैच से पहले चोरी हुआ युवी, कोहली और द्रविड़ का सामान  

साथ ही राहुल द्रविड़ ने कहा, कि “हमनें समय के साथ देखा है कि प्रतिभाशाली क्रिकेटरों ने अपने कस्बे और गांवों से निकलकर किस तरह देश की टीम के लिए प्रतिनिधित्व किया है। इसका कारण यही हैं कि उन्होनें किस तरह अपना कौशल को सेट किया और साथ ही साथ उनके पास पर्याप्त मात्रा में ट्रेनिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। तो ऐसे में ये एक बड़ा ही सराहनीय लगता है।”