हितों के टकराव के मुद्दें पर बीसीसीआई देगा राहुल द्रविड़ को जवाब, छिना जा सकता है कोच पद 1
PC: Google

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) की संचालन समिति (सीओए) और पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ हितों के टकराव के मुद्दे पर आमने-सामने हैं. हाल में इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने सीओए से अपना इस्तीफा देने के दौरान हितों के टकराव का मुद्दा उठाया है. राहुल द्रविड़ मौजूदा समय में भारतीय अंडर-19 टीम के कोच होने के साथ-साथ घरेलु टी-ट्वेंटी लीग आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स फ्रंचाईजी के मेंटर भी हैं.

हितों के टकराव के मुद्दें पर बीसीसीआई देगा राहुल द्रविड़ को जवाब, छिना जा सकता है कोच पद 2
(Photo: IANS

इस मामले के बाद राहुल द्रविड़ ने सुप्रीमकोर्ट द्वारा गठित की गई समिति को पत्र लिखकर हितों के टकराव के मुद्दे को स्पष्ट रूप से समझाने को कहा है, जिसके बाद अब बीसीसीआई राहुल द्रविड़ के पत्र का जवाब देगी.

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई देगा द्रविड़ को जवाब

हितों के टकराव के मुद्दें पर बीसीसीआई देगा राहुल द्रविड़ को जवाब, छिना जा सकता है कोच पद 3
PC: Google


बीसीसीआई प्रशासक का हवाला देते हुए टीओए ने रिपोर्ट में कहा, “सवाल यह नहीं, कि राहुल द्रविड़ आईपीएल फ्रंचाईजी टीम मेंटर रहते हुए राष्ट्रीय टीम के कोच बने रहेगे या नहीं. सवाल यह है, कि क्या बीसीसीआई अपनी सोची हुई प्रक्रिया में स्पष्ट है, भले ही यह बुनियादी प्रशासन नीतियों को लागू करने के लिए संघर्ष करता है.”

उन्होंने आगे कहा, “अपनी क्षमता के अनुसार राष्ट्रीय टीम में जो भी उनका स्थान है, उसे ‘संवेदनात्मक’ माना जाना चाहिए. आपको राष्ट्रीय टीम के साथ पूरे वर्ष के लिए काम करना है या राष्ट्रीय अकदमी (आईपीएल) फ्रैंचाइज़ी के साथ कुछ समय काम करके ज्यादा पैसा कमाना है, यह आपका विल्कप है, लेकिन यह दोनों एक साथ नहीं चल सकते हैं, क्योंकि यह क्षेत्रीय हितों का पीछा करते हैं, चलो इस को ज्यादा नहीं उलझाना चाहिए, चलो बस देखो कि कैसे फुटबॉल सर्किट काम करता है.”

राहुल द्रविड़ ने लिखा था सीओए को पत्र

Advertisment
Advertisment
हितों के टकराव के मुद्दें पर बीसीसीआई देगा राहुल द्रविड़ को जवाब, छिना जा सकता है कोच पद 4
PC: Getty Images

राहुल द्रविड़ ने कहा, “हाँ, मैंने सीओए को पत्र लिखकर मेरी स्थिति को स्पष्ट करने को कहा है, साथ ही उनसे हितों के टकराव की स्थिति को सही रूप से समझाने को भी कहा है.”

द्रविड़ ने आगे कहा, “बीसीसीआई के हितों के टकराव के नियमों को देखते हुए मैं इसके अंतर्गत नहीं आता हूँ. अगर कॉन्ट्रैक्ट के बीच में ही नियम बदलें हों तो मेरी आलोचना करना गलत है.”

राहुल ने कहा,  “मेरा सिर्फ एक ही मुद्दा है. सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि मेरे जैसा पांच-छह लोग हैं जो समान स्थिति में हैं. इस तरह मुद्दे पर स्पष्ट होने की जरूरत है. अगर हमें स्पष्ट रूप से पता होगा तो हम अपने फैसले उसके अनुसार ले सकेंगे. बिना सही जानकारी के इस मुद्दे का बाहर आना बेहद निराशाजनक है.”

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.