पाकिस्तान को हराने के बाद कोच राहुल द्रविड़ के साथ भारतीय टीम ने कुछ ऐसे मनाया पाकिस्तान पर मिली जीत का जश्न 1

न्यूजीलैंड में हो रहे अंडर 19 विश्वकप में भारतीय टीम का दमखम बरकरार है। राहुल द्रविड के मार्गदर्शन में टीम एक से बढ़कर एक कीर्तिमान रच रही है। विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले ने भारतीय टीम ने अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 203 रनों की भारी शिकस्त दी है। फाइनल में उसका मुकाबला एक बार ऑस्ट्रेलिया से होगा। लेकिन इससे पहले भारतीय जाबाज ऑस्ट्रेलिया को भी धूल चटा चुके हैं।

पूरे मैच में भारतीय टीम शुरू से पाक पर हावी रही । उसे जीतने का एक भी मौका नहीं दिया। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 103 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जीत के बाद भारतीय टीम ने जमकर जश्न मनाया और फैंस के साथ सेल्फी लेते नजर आए।

Advertisment
Advertisment

फैंस के साथ द्रविड ने ली सेल्फी

पाकिस्तान को हराने के बाद कोच राहुल द्रविड़ के साथ भारतीय टीम ने कुछ ऐसे मनाया पाकिस्तान पर मिली जीत का जश्न 2

 

 

Advertisment
Advertisment

कोच राहुल द्रविड़ भी इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए फैंस के साथ सेल्फी लेते नजर आए। अक्सर ड्रेसिंग रूम में दिखने वाले राहुल द्रविड़ भी इस मौके को छोड़ना नहीं चाहते थे। बड़ी जीत का जश्न राहुल द्रविड़ ने फैंस के साथ खूब उठाया। हालांकि द्रविड़ ऐसे मौैकों पर बहुत ही कम दिखाई देते हैं।

फैंस के साथ दिखी पूरी टीम

पाकिस्तान को हराने के बाद कोच राहुल द्रविड़ के साथ भारतीय टीम ने कुछ ऐसे मनाया पाकिस्तान पर मिली जीत का जश्न 3

जीत के बाद पूरी टीम ने मैदान में ही जश्न मनाना शुरू कर दिया। पूरी टीम ने ड्रेसिंग रूम में जाने से पहले काफी समय फैंस के साथ बिताया। इस दौरान कई सेल्फी भी ली। मैच के हीरों शुभमन गिल ने भी फैंस के साथ सेल्फी ली।

मैच के हीरो रहे शुभमन गिल

पाकिस्तान को हराने के बाद कोच राहुल द्रविड़ के साथ भारतीय टीम ने कुछ ऐसे मनाया पाकिस्तान पर मिली जीत का जश्न 4

पूरे विश्वकप में शुभमन गिल के नाम का डंका बज रहा है। शुभमन ने विश्वकप के जितने भी मुकाबले खेले सभी में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। सेमीफाइनल मुकाबले में भी भारत ने पाकिस्तान के सामने 273 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी पाक टीम महज 69 रनों पर ढेर हो गई। पाक की पूरी टीम भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के बराबर भी स्कोर नहीं कर पाई। शुभमन ने अकेले 102 रनों की दमदार पारी खेली।

ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं शुभमन

पाकिस्तान को हराने के बाद कोच राहुल द्रविड़ के साथ भारतीय टीम ने कुछ ऐसे मनाया पाकिस्तान पर मिली जीत का जश्न 5

शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन के विश्व रिकार्ड को तोड़ चुके हैं। बता दें डॉन ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 99.94 की औसत से रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। इस रिकॉर्ड को तोड़ने की बात छोड़ों अभी तक कोई बल्लेबाज इस रिकॉर्ड के आस-पास नहीं पहुंचा। लेकिन शुभमन गिल दुनिया के पहले ऐसे यूथ बल्लेबाज बन गए हैं,जिन्होंने 1000 से ज्यादा रनों में अपना स्कोर 100 से ऊपर रखा। शुभमन गिल का औसत 101.60 रहा।