SL vs IND: दूसरे टी20 में मिली हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने बताया क्यों एक साथ 8 युवा खिलाड़ियों को कराया डेब्यू 1
India's Bhuvneshwar Kumar (C) practises before the start of the second international Twenty20 cricket match between Sri Lanka and India at the R.Premadasa Stadium in Colombo on July 28, 2021. (Photo by ISHARA S. KODIKARA / AFP) (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए श्रीलंका दौरे पर बुधवार को एक बड़ी अजीब समस्या सामने खड़ी है गई। श्रीलंका के इस दौरे पर भारतीय टीम अपने कुछ सीनियर खिलाड़ियों के अलावा कई युवा खिलाड़ियों के साथ मौजूद हैं। वैसे तो भारतीय टीम में बीसीसीआई ने श्रीलंका के इस दौरे पर 25 खिलाड़ियों का चयन किया। जिसमें टीम के स्क्वॉड में 20 खिलाड़ी तो 5 खिलाड़ियों को नेट गेंदबाज के रूप में मौका दिया।

भारत को दूसरे टी20 में करना पड़ा अजीब दुविधा का सामना

इतने बड़े दल के बाद भी भारतीय टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में ऐसी विकट स्थिति सामने आ खड़ी हुई जहां उन्हें अपने 11 खिलाड़ियों को मैदान में उतारने में सोच-विचार पर मजबूर होना पड़ गया।

Advertisment
Advertisment

20

आखिर में कोलंबो में खेले गए इस टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम के 11 खिलाड़ी मैदान में तो उतरे, लेकिन टीम के पास जो 11 खिलाड़ी उपलब्ध थे वे सभी खेलने के लिए उतरे। यहां टीम मैनेजमेंट के पास अपना संयोजन चयन करने का कोई विकल्प ही नहीं बचा था।

जैसे-तैसे किया गया प्लेइंग इलेवन का जुगाड़

इस मैच में ये अजीब स्थिति इसलिए आन पड़ी क्योंकि भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद उन्हें तो टीम से हटना पड़ा तो साथ ही उनके संपर्क में आए सभी खिलाड़ियों को भी क्वारेंटाइन होना पड़ा। इसी कारण भारत को अपने 11 खिलाड़ियों को चुनने में ही दिक्कतें आ गई।

SL vs IND: दूसरे टी20 में मिली हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने बताया क्यों एक साथ 8 युवा खिलाड़ियों को कराया डेब्यू 2

Advertisment
Advertisment

आखिर में श्रीलंका के खिलाफ इस टी20 मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उन सभी खिलाड़ियों को मौका दिया, जो 11 नाम बचे हुए थे। ऐसे में यहां टीम ने 4 खिलाड़ियों को एक साथ डेब्यू का मौका दिया। मैच शुरू होने से पहले भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ को टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर एक सवाल का सामना करना पड़ा।

राहुल द्रविड़ ने बताई प्लेइंग-11 चुनने को लेकर मजबूरी

इस सवाल को लेकर राहुल द्रविड़ ने मजाकिया अंदाज में ही सही लेकिन कहीं ना कहीं अपनी इस प्लेइंग-11 को उतराने को लेकर मजबूरी को बताया। राहुल द्रविड़ ने कहा कि

“हमारे पास ज्यादा विकल्प नहीं थे। दुर्भाग्य से क्रुणाल को कोरोना हो गया। हमारे लिए ये ठीक रहा कि बाकी के खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया। लेकिन जो लोग क्रुणाल के संपर्क में आए वो दुर्भाग्य से इस सीरीज में आगे नहीं खेल पाएंगे। हमारे पास 11 खिलाड़ी चुनने के लिए थे और उनमें से सभी 11 आज मैच खेल रहे हैं।”

https://twitter.com/PrabS619/status/1420411494726963200