SA vs IND: कोच Rahul Dravid हुए इस भारतीय से नाराज, कट सकता है अगले मैच से पत्ता! 1

Rahul Dravid, इंडिया-साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट में इंडिया के हार के वजह से काफी नाराज नजर आ रहे हैं। क्योंकि दूसरा टेस्ट हारने के बाद भारत का साउथ अफ्रीका में सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया। अब इंडिया को तीसरे मैच का इंतेजार करना पड़ेगा, यदि भारत जोहांसबर्ग वाला मैच जीत लेता तो 29 साल का साउथ अफ्रीका के जमीन पर टेस्ट सीरीज कब्जा करने का रिकार्ड बना लेता, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। एक खिलाड़ी की गलती के वजह से दूसरा टेस्ट भारत के हाथों से दूर चला गया वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऋषभ पंत(Rishabh Pant) है। पंत के खराब परफॉर्मेंस के वजह से टीम के हेड कोच उनसे काफी नाराज लग रहे हैं।

Rahul Dravid ने हार के बाद ऋषभ पंत पर किया ईशारा

SA vs IND: कोच Rahul Dravid हुए इस भारतीय से नाराज, कट सकता है अगले मैच से पत्ता! 2

Advertisment
Advertisment

दूसरे टेस्ट में भारत की हार के वजह से अब भारत को सीरीज अपने नाम करने के लिए केपटाउन वाली तीसरी और आखिरी टेस्ट जीतना और भी महत्वपूर्ण हो गया हैं। दूसरे टेस्ट में हार का जिम्मेदार एक खिलाड़ी के ऊपर आ रहा हैं। ऋषभ पंत की गलती का हर्जाने का भुक्तान पूरे टीम को करना पड़ा। ऋषभ पंत से जितनी उम्मीद लगाई गई थी वह उम्मीदों पर खड़े नहीं हो पायें।

पंत ने टीम के लिए पूरे 60-70 रन कम बनाये थे, उनके इस तरह के खेल से टीम के सभी लोग नाखुश हैं। हेड कोच Rahul Dravid भी ऋषभ पंत के इस खराब प्रदर्शन से काफी नाराज हुए हैं।

ऋषभ पंत के परफॉर्मेंस से नाराज हुए Rahul Dravid

SA vs IND: कोच Rahul Dravid हुए इस भारतीय से नाराज, कट सकता है अगले मैच से पत्ता! 3

 

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट दौरे में बहुत ही खराब परफॉर्मेंस दिखाया हैं। किसी को भी ऋषभ से ऐसे परफॉर्मेंस की उम्मीद नहीं थी। टीम के हेड कोच Rahul Dravid भी पंत के परफॉर्मेंस से काफी नाखुश हुए हैं।

Rahul Dravid ने कहा कि पंत को पहले टिक कर खेलना चाहिए था। ऋषभ पंत पहली पारी में मात्र 17 रन और दूसरी पारी में शून्य पर ही आउट हो गये थे। भारत का दूसरा टेस्ट हारने का एक वजह पंत की बेकार बल्लेबाजी को माना जा सकता हैं।

Rahul Dravid में ऋषभ पंत के बारे में बताया कि वह काफी सकारत्मक खिलाड़ी है और उनकी गिनती उन बल्लेबाजों में किया जाता है जो तेजी से मैच का रुख मोड़ सकते हैं। पंत ने दूसरी पारी में जो शॉट खेला था उसके वजह से टीम एवं उनके फैंस भी काफी नाराज हुए हैं। दरअसल पंत क्रीज पर आते ही कगिसो रबादा(Kagiso Rabada) की तीसरी गेंद पर छक्का मारने के लिए आगे निकले और विकेटकीपर को कैच दे बैठे।

ऋषभ पंत के इस बेकार शॉट की आलोचना चारों तरफ हो रहीं हैं। अगर पंत ये शॉट नहीं खेलते तो शायद भारत साउथ अफ्रीका के सामने एक अच्छी लीड ले सकता था। पंत की यह खराब शॉट इंडिया के हार का कारण बन गयी।