राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) : टीम इंडिया को आगामी समय में एशिया कप और वनडे विश्वकप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में भाग लेना है और इन दोनों ही टूर्नामेंट्स के बाद टीम इंडिया में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टीम के अंदर नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है तो वहीं कुछ दिग्गज खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। लेकिन अब एशिया कप से ठीक पहले ही टीम इंडिया के अंदर एक बहुत बड़ा बदलाव हो गया है और इस बदलाव के बारे में सुनने के बाद टीम इंडिया के सभी समर्थक बहुत ही मायूस हो गए हैं।
दरअसल बात यह है कि, बीसीसीआई मैनेजमेंट ने एशिया कप से ठीक पहले अपने मुख्य कोच को बदल दिया है अब राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कोचिंग देते हुए दिखाई नहीं देंगे। मैनेजमेंट ने अब राहुल द्रविड़ की जगह एक दिग्गज खिलाड़ी को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है।
वीवीएस लक्ष्मण होंगे राहुल द्रविड़ की जगह टीम इंडिया के अगले मुख्य कोच

बीसीसीआई मैनेजमेंट ने दिग्गज भारतीय बल्लेबाज और नेशनल क्रिकेट अकादमी प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का नया कोच नियुक्त किया है। वीवीएस लक्ष्मण जल्द ही टीम इंडिया के साथ जुडते हुए दिखाई दे सकते हैं।
दरअसल बात यह है कि, टीम इंडिया आगामी दिनों मे ऋतुराज गायकवाड की अगुवाई में एशियन गेम्स खेलने के लिए चीन का दौरा करेगी और उस दौरे के लिए बीसीसीआई मैनेजमेंट ने वीवीएस लक्षमण को टीम का कोच नियुक्त किया है। इस दौरे के बाद वीवीएस लक्ष्मण एक बार फिर से नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख के रूप में अपनी सेवाएं दे सकते हैं।
एशियन गेम्स में पहली बार भाग ले रही है टीम इंडिया
एशियन गेम्स में तीसरी बार क्रिकेट को शामिल किया गया है, लेकिन इसके पहले जब दो बार एशियन गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया था तब बीसीसीआई ने अपनी क्रिकेट टीम को न भेजने का फैसला किया था. लेकिन इस बार बीसीसीआई ने एशियन गेम्स 2023 के लिए अपनी टीम भेजने का फैसला किया है.
एशियन गेम्स 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया
ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, जीतेश शर्मा (विकेट कीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेट कीपर), वाशिंग्टन सुंदर, शाहबाज अहमद, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और शिवम मावी।
इसे भी पढ़ें – वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, अय्यर-संजू समेत 4 दिग्गज बाहर, चहल-तिलक की चमकी किस्मत