राहुल द्रविड़ को कार्तिक के अलावा इस ऑलराउंडर से है काफी उम्मीदें, वर्ल्ड कप में बरपा सकता है कहर 1

टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) पिछले तीन साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। लेकिन आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए इन्होंने जो कमाल दिखाया है उसे देखते हुए इन्हें फिर से एक बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है। Dinesh Karthik ने 3 साल टीम से बाहर रहने के बाद जबरदस्त अंदाज में कमबैक किया है जिसे देखकर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड भी काफी खुश हुए हैं और उनकी तारीफ भी की।

द्रविड ने कर दी कार्तिक की तारीफ

राहुल द्रविड़ को कार्तिक के अलावा इस ऑलराउंडर से है काफी उम्मीदें, वर्ल्ड कप में बरपा सकता है कहर 2

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड विकेटकीपर बल्लेबाज Dinesh Karthik के प्रदर्शन से बेहद खुश हुए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में कार्तिक के बल्ले से निकले 27 गेंदों पर 55 रन की पारी को देखकर द्रविड़ ने कहा-

“उन्हें पिछले 2 या 3 सालों में IPL में असाधारण प्रदर्शन करने के लिए चुना गया था और उन्होंने राजकोट में ऐसी ही पारी खेली। हमें अच्छा स्कोर बनाने के लिए आखिरी पांच ओवरों में इस तरह के बड़े प्रदर्शन की जरूरत थी। कार्तिक और हार्दिक ने बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाजी की। दोनों ही बल्लेबाज आखिरी ओवरों में हमारी ताकत है।” 

कार्तिक और पांड्या से है उम्मीदें

राहुल द्रविड़ को कार्तिक के अलावा इस ऑलराउंडर से है काफी उम्मीदें, वर्ल्ड कप में बरपा सकता है कहर 3

जहां Dinesh Karthik पूरे 3 साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं तो पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हार्दिक पांड्या की भी लगभग एक साल बाद वापसी हो चुकी है। दोनों ही खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में है। आईपीएल 2022 में भी इन दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया था जहां Dinesh Karthik आरसीबी के तरफ से मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए एक शानदार फिनिशर के तौर पर उभर कर सामने आये हैं तो वहीं पांड्या गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

कार्तिक ने इस सीजन में 55.00 की औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए 1 अर्धशतक की मदद से 330 रन ठोके थे तो वहीं पांड्या ने 44.27 की औसत के साथ 487 रन बनाये थे जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे। इन दोनों के इसी घातक बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में एक बार फिर मौका दिया गया है।

Advertisment
Advertisment

टीम के चयन पर भी दिया बयान

राहुल द्रविड़ को कार्तिक के अलावा इस ऑलराउंडर से है काफी उम्मीदें, वर्ल्ड कप में बरपा सकता है कहर 4

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड ने Dinesh Karthik की तारीफ के बाद अपनी बातचीत को आगे बढ़ाते हुए इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के चयन को लेकर कहा-

आप प्रतियोगिता के जितना करीब जाते हैं आप अपनी अन्तिम टीम को लेकर सुनिश्चित होना चाहते हैं। आप आज जिस तरह से दुनिया में जी रहे हैं उसमें अचानक बदलाव की भी सम्भावनाये हैं। वर्ल्ड कप में आप 15 खिलाड़ियों के साथ जायेंगे लेकिन उससे पहले 18-20 खिलाड़ियों की पहचान करना भी जरूरी है।” 

द्रविड ने आगे कहा-

“चोट और अन्य कारणो से भी बदलाव हो सकते हैं और ये आपके नियंत्रण में नहीं होता है। लेकिन हम जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी उस टीम को सुनिश्चित करना चाहते हैं। यह अब अगली सीरीज में होगा या फिर उसकी अगली सीरीज में यह कहना मुश्किल है।”