भारत और दक्षिण के बीच बंगलौर  टेस्ट मैच में बारिश की वजह से मात्र एक दिन का ही खेल हो पाया था| इस मैच में सबकी नजरें सिर्फ एक ही खिलाड़ी पर टिकी हुई थी और वो थे दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाज एबी. डिविलियर्स|

एबी. डिविलियर्स भले ही इस मैच में शतक लगाने से चुक गए लेकिन दर्शकों द्वारा जो प्यार व सम्मान उन्हें मिला वो कभी नहीं भूल पायेंगे| भारत में यह पहली बार हुआ जब भारतीय दर्शकों ने किसी विदेशी खिलाड़ी के लिए इतना उत्साह दिखाया हो|

Advertisment
Advertisment

इस मैच के दौरान पुरे स्टेडियम में एबीडी-एबीडी की गूंज थी| आईपीएल के कारण इस स्टेडियम और बंगलोरे के दर्शकों से उनका खास नाता रहा है|  डिविलियर्स के लिेए भी ये मैदान दूसरे होम ग्राउंड की तरह ही है|

भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कि अगर आप डिविलियर्स के जैसी बल्लेबाजी कर सकते हैं तो आप खुद फेमस हो जायेंगे| राहुल द्रविड़ ने कहा, कि जब भी उनका बेटा क्रिकेट प्रैक्टिस करता है तो सिर्फ एबी. डिविलियर्स  की ही कॉपी करता है| लेकिन वह किसी तरह सिर्फ कोशिश ही कर पाता है| क्योंकि डिविलियर्स की तरह सिर्फ डिविलियर्स ही खेल सकते है|

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 25 नवंबर को नागपुर में खेला जायेगा| इस मैच में भारतीय टीम जहाँ सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी वहीँ दक्षिण अफ़्रीकी टीम सीरीज में बराबरी के इरादे से उतरेगी|

Advertisment
Advertisment

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...