भारत और श्रीलंका (INDIA vs SRI LANKA) के बीच कल तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया जहां मेजबान श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से हराकर 1-2 से सीरीज अपने नाम की थी. हालांकि, भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) इस हार के बावजूद टीम इंडिया के प्रदर्शन के मुरीद हो गए हैं. दरअसल, मुकाबले के बाद जब द्रविड़ से बातचीत हुई तो उस दौरान वो अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए और उन्होनें इसको लेकर कई बातें भी की, लेकिन इस दौरान उनसे टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया को लेकर सवाल किया गया तो उन्होनें इसके जवाब देने से इनकार कर दिया..
Rahul Dravid ने क्यों किया इस बात से इनकार?
श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने यह बताने से साफ इंकार कर दिया है कि आगामी टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में स्पिन के मामले में उनकी पसंद क्या है. आपको बता दें कि, श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत को भले ही 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी, लेकिन इस दौरे पर भारतीय स्पिनर्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इसमें पहले युजवेंद्र चहल ने वनडे सीरीज और पहले टी20 मैच में अपनी स्पिन गेंदबाजी से प्रभावित किया, हालांकि उसके बाद उन्हें आइसोलेशन में जाना पड़ा था.
वहीं उसके बाद शेष दो टी-20 मैचों में राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव की जोड़ी ने मिलकर भारतीय टीम में स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा संभाला था जहां ये दोनों ही काफी प्रभावित किया, लेकिन भारतीय हेड कोच फिर भी यह बताने से क्यों इनकार कर रहे हैं कि उनके मुताबकि कौन से स्पिन गेंदबाज टी-20 विश्व कप की टीम में फिट बैठते हैं.
मैं ऐसा नहीं करने वाला- Rahul Dravid
दरअसल, तीसरे टी-20 मैच के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से पूछा गया कि अगर उन्हें मौका मिले तो वो टी-20 विश्व कप के लिए भारत किन स्पिनर्स का चयन करना चाहेंगे, इस पर द्रविड़ ने चतुराई से जवाब दिया कि..
“मैं ऐसा नहीं करने वाला, मैं इस टीम का कोच हूं, मैं सार्वजनिक रूप से किसी का नाम नहीं लूंगा, मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया, हम भाग्यशाली हैं कि इस तरह की गहराई और गुण हमारी टीम में हैं, दो या तीन या फिर जितने भी स्पिनर्स चयनकर्ता चुनेंगे, वो शानदार होंगे और अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे, यह चयनकर्ताओं पर निर्भर है कि वो फैसला करें कि उन्हें कौन चाहिए और उनका ध्यान किस पर है, कोच के नाते कहूंगा कि इन चारों ने कुछ गलत नहीं किया, उन्होंने अपनी क्षमता दिखाई और यह देखना सुखद रहा कि सफेद गेंद क्रिकेट में हारे पास गुणी स्पिनर हैं”..
इन श्रीलंकाई खिलाड़ियों से काफी खुश हैं द्रविड़
भारत के खिलाफ तीसरे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने वाले वनिंदु हसरंगा के हुनहर से कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) काफी खुश हैं साथ ही उन्होनें श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मंथ चमीरा की भी काफी तारीफ की है. जहां मैच के बाद द्रविड़ ने कहा कि..
“पहले मैच के बाद चुनौतीपूर्ण स्थिति थी, मगर कई युवाओं को इस तरह के मैचों से हमेशा अच्छे मौके और सीख मिलती है. इससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का एक्सपोजर मिलता है और इससे पता चलता है कि चुनौतीपूर्ण विकेट पर किस तरह खेलना है. ऐसा लगा था कि यहां 130-140 रन बनेंगे, मगर श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करके हमें कम स्कोर पर रोका..
वहीं पिछले दो मैचों में हमारे पास बल्लेबाज कम थे, जो हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है.मगर मेरे लिए सकारात्मक बात यह है कि लड़कों ने लड़ने का जज्बा दिखाया, दूसरे मैच में हमने काफी करीबी मैच खेला अगर कुछ गेंदें इधर-उधर होती तो हम वो मैच जीत जाते। आज हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, वनिंदु हसरंगा और दुष्मंथ चमीरा दोनों ने पूरी सीरीज में शानदार गेंदबाजी की, हमने शुरूआत में ही काफी विकेट गंवा दिए थे, 81 कभी भी पर्याप्त स्कोर नहीं था”