Rahul Dravid ruined the career of these 3 players and gave entry to his disciple in Asia Cup 2023.

राहुल द्रविड़ ( Rahul Dravid) इस समय टीम इंडिया के हेड कोच के पद पर कायम है। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया अगले दो महीने में दो बड़े मल्टीनेशनल टूर्नामेंट ( एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023) खेलने जा रही है।

राहुल द्रविड़ ने जब से टीम इंडिया के हेड कोच का भार संभाला है तब से उन पर कुछ खिलाड़ियों के प्रति काफी हमदर्दी दिखाने के आरोप लगे है। अपने मनपसंद खिलाड़ी को एशिया कप की टीम में शामिल करने के कारण उन्होंने 3 अन्य खिलाड़ियों के करियर के साथ खिलवाड़ किया है।

Advertisment
Advertisment

फिट न होने पर भी केएल राहुल है एशिया कप की टीम का हिस्सा

kl rahul

जब एशिया कप के लिए टीम इंडिया का चयन हुआ था उस समय टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने यह बयान दिया था कि केएल राहुल ( KL Rahul) एशिया कप के शुरुआती 2 मैच से टीम इंडिया से बाहर है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि टीम मैनेजमेंट को केएल राहुल में ऐसा क्या खास दिखा कि उन्हें अनफिट होने पर भी टीम इंडिया की एशिया कप की टीम में शामिल कर लिया गया है।

केएल राहुल के फिटनेस की बात करें तो वो आईपीएल 2023 के बीच सीजन से यह क्रिकेट के मैदान से दूर है। केएल राहुल मई से महीने से अपने हैमस्ट्रिंग के इंजरी से रिकवर कर रहे है लेकिन अभी तक वो 100 प्रतिशत फिट नहीं हो पाए।

इन 3 खिलाड़ियों को नही किया गया है एशिया कप की टीम में शामिल

शिखर धवन ( Shikhar Dhawan) को एशिया कप में ईशान किशन और शुभमन गिल के शानदार प्रदर्शन करने के कारण टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया।

Advertisment
Advertisment

वही संजू सैमसन ( Sanju Samson) को एशिया कप की टीम में ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर कर जोड़ा गया है। केएल राहुल एशिया के शुरुआती दो मैच से बाहर है उस स्थिति में भी संजू सैमसन को एशिया कप के 17 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।

तीसरे प्लेयर के रूप में जितेश शर्मा ( Jitesh Sharma) का नाम आता है। इस खिलाड़ी को वर्ष 2023 के शुरुआत में हुए न्यूजीलैंड सीरीज से ही टी20 टीम के स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया था लेकिन अभी तक इन्हें टीम इंडिया की तरफ से डेब्यू करने का भी मौका नहीं मिला है।

एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा

बैकअप खिलाड़ी : संजू सैमसन