श्रीलंका से वनडे सीरीज जीतने के बाद राहुल द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम में कही ये दिल जीतने वाली बात 1

श्रीलंका दौरे पर गयी भारतीय टीम ने शिखर धवन की कप्तानी में गजब का प्रदर्शन कर श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में दुसरे ही मुकाबले को जीत कर सीरीज जीत लिया है. 3 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने 2-0 से बढ़त ले ली थी. जीत के बाद टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने लंका फतह के बाद ड्रेसिंग रूम में कुछ ऐसी बात बात कही जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

श्रीलंका से वनडे सीरीज जीतने के बाद राहुल द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम में कही ये दिल जीतने वाली बात 2

Advertisment
Advertisment

दुसरे मैच को श्रीलंका के जबड़े से जीत को भारत के पाले में लाने वाले भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर बने. भुवनेश्वर और दीपक चाहर की साझेदारी ने मैच में वापस लाया और भारत को जीत दिलाई. जीत के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने टीम की खूब प्रशंसा की और जीत के बाद टीम की हौसला अफजाई में दिल जीतने वाला बात कहा. राहुल द्रविड़ ने कहा अगर टीम इस मुकाबले को जीत नहीं पाती तो जिस तरह का संघर्ष दिखाया वो सबसे अहम था.

बीसीसीआई द्वारा शेयर किये गए वीडियो में उन्होंने कहा,’ “निश्चित रूप से हम नतीजे के सही छोर पर खड़े हैं. ये जबरदस्त था. अगर हम सही साइड पर नहीं भी होते, तो भी जिस तरह से संघर्ष किया, वो काफी महत्वपूर्ण था. आप सबने बहुत अच्छा काम किया.”

आगे उन्होंने जो कहा वो बाते अहम् थी, राहुल द्रविड़ ने आगे किसी के व्यक्तिगत प्रदर्स्शन के बजाये पूरे टीम की प्रदर्शन को महत्वपूर्ण बताया,

“ये व्यक्तिगत प्रदर्शनों के बारे में बात करने का वक्त नहीं है. इसके बारे में हम टीम मीटिंग में बात करेंगे, जब हम हर चीज का विश्लेषण करेंगे. लेकिन अगर आप पूरे मैच को देखो, तो ये बेहतरीन टीम प्रदर्शन था. हमारी गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक कई शानदार प्रदर्शन दिखे, शुरुआत से लेकर अंत में जिस तरह से बल्लेबाजों ने मैच खत्म किया.”

Advertisment
Advertisment

चाहर समेत इन खिलाड़ियों ने किया अच्छा प्रदर्शन

मैच जब श्रीलंका के पाले में जा चुकी थी तब चाहर ने नाबाद 69 रन की यादगार पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई. यही नहीं उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भी कमल करते हुए 2 महत्वपूर्ण विकेट लिया. चाहर के अलावा टीम सूर्य कुमार यादव ने 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम के जीत में अहम् भूमिका निभाया. वही क्रुणाल पंड्या ने 35 और मनीष पांडे ने भी 37 रन की भी पारी खेली.