rahul-dravid-vvs-laxman-will-not-go-to-ireland-with-team-india

टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज़ के दौरे पर है। जहां टीम इंडिया को 5 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके 3 मुक़ाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें वेस्टइंडीज़ ने 2-1 की बढ़त बनाई हुई है। सीरीज का चौथा मुक़ाबला आज यानी 12 अगस्त को फ़्लोरिडा में खेला जाएगा। जिसे जीत के टीम इंडिया सीरीज में वापसी करना चाहेगी। वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद टीम इंडिया को 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड जाना है।

जिसकी क़ियादत जसप्रीत बुमराह करते हुए नज़र आयेंगे। टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ उस समय एशिया कप के कैंप में व्यस्त होंगे। आसार थे उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के साथ बतौर कोच आयरलैंड जाएँगे। लेकिन अब खबरें हैं कि लक्ष्मण नहीं बल्कि कोई और आयरलैंड टीम इंडिया के साथ मुख्य कोच के तौर पर जाएगा।

Advertisment
Advertisment

न राहुल द्रविड़ – न ही वीवीएस लक्ष्मण होंगे मुख्य कोच

आयरलैंड दौरे पर लक्ष्मण या द्रविड़ नहीं बल्कि ये गुमनाम दिग्गज होगा टीम इंडिया का हेड कोच 1

इसी महीने 18 तारीख़ से टीम इंडिया का आयरलैंड दौरा शुरू हो रहा है। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम को आयरलैंड के साथ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। जिसका पहला मैच 18 अगस्त को दूसरा 20 अगस्त को तो वहीं तीसरा और आख़िरी मुक़ाबला 22 अगस्त को खेला जाएगा

पहले ही तय था सीरीज के लिये मुख्य कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ नहीं जाएँगे। इसके बाद से वीवीएस लक्ष्मण के नाम को लेके प्रबल आशंकाएँ थीं कि लक्ष्मण ही पिछली बार की तरह आयरलैंड दौरे पर मुख्य कोच की भूमिका में होंगे। लेकिन अब खबरें हैं कि वो NCA के डायरेक्टर के तौर पर बेंगलुरु में ही रहेंगे आयरलैंड नहीं जाएँगे।

सितांशु कोटक या साईराज बहुतुले सँभाल सकते हैं ज़िम्मेदारी

आयरलैंड दौरेके लिए टीम इंडिया के साथ NCA के कोचिंग स्टाफ से सितांशु कोटक और साईराज बहुतुले में से किसी एक को बतौर मुख्य कोच टीम इंडिया के साथ भेजा जा सकता है। ये दोनों ही पिछले काफ़ी समय से नेशनल क्रिकेट अकेडमी में बतौर कोच अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। अगर सब सही रहा तो दोनों ही सीनियर टीम इंडिया के साथ नज़र आ सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Also Read : कोहली से बदला लेने के लिए गौतम गंभीर ने संन्यास से लिया यू-टर्न, लेकिन भारत नहीं इस टीम में आएंगे नज़र

 

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.