राहुल द्रविड़ को भारतीय कोच बनाये जाने के पक्ष में उतरे रिकी पोंटिंग 1

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय “द वाल” राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम के कोच का उपयुक्त विकल्प बताया है.

मुंबई इंडियंस के मौजूदा कोच रिकी पोंटिंग ने कहा, कि राहुल द्रविड़ भारतीय टीम कोच पद का उपयुक्त विकल्प है, अगर वो इसके लिए पूरी तरह से तैयार है, तो उसे भारतीय कोच पद की जिम्मेदारी दे देनी चाहिये. हालाँकि साथ ही उन्होंने यह भी कहा, कि यह मेरी व्यक्तिगत राय है, जबकि यह फैसला बीसीसीआई को लेना है, कि उसे देशी कोच चाहिए या फिर विदेशी कोच. लेकिन मुझे नहीं लगता, कि बीसीसीआई को राहुल द्रविड़ से अच्छा विकल्प मिलेगा.

Advertisment
Advertisment

मुंबई इंडियंस का यह दिग्गज कोच कल मुंबई में स्कूली बच्चों के लिये एक कोचिंग क्लीनिक का संचालन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए ये बाते कहा, उस समय पोंटिंग के साथ शेन बांड, जोंटी रोड्स और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी पार्थिव पटेल तथा करुणाल पंड्या भी मौजूद थे.

पोंटिंग ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कि “राहुल द्रविड़ को खेल के तीनों प्रारूपों की समझ है और काफी अनुभव भी है, चूंकि वह आईपीएल में काम कर चुका है. वह बेहतरीन उम्मीदवार है लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि बीसीसीआई क्या सोचता है और कप्तान क्या चाहते हैं.विराट को टेस्ट टीम का कोच कैसा चाहिये, बीसीसीआई उसकी जरूर सुनेगा.”

पोंटिंग ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एशेज टेस्ट के बारे में भी बात किया, एशेज के बारे में बात करते हुए रिकी पोंटिंग बिलकुल भी डे-नाईट टेस्ट के पक्ष में नजर नहीं आये.

उन्होंने एशेज के बारे में बात करते हुए कहा, कि “मैं टेस्ट क्रिकेट के मामले में काफी पारंपरिक रहा हूं, कुछ देशों में टेस्ट क्रिकेट में बदलाव की जरूरत है लेकिन एशेज को दिन रात के टेस्ट की जरूरत नहीं है.”

Advertisment
Advertisment

 

Krishna

मै कृष्णा सिंह sportzwiki में एडिटर के तौर पर कार्यरत हूँ, स्पोर्ट्स से शुरू से ही मेरा...