कराटे छोड़ सिर्फ इस एक सपने को पूरा करने के लिए अजिंक्य रहाणे बन गये क्रिकेटर और आज है दुनिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज 1

भारत टीम के Mr.Reliable नाम से प्रसिद्ध अजिंक्य रहाणे ने हाल में ही मॉडल-एक्टर और आईपीएल एंकर गौरव कपूर को दिए एक इंटरव्यू में अपने  करियर को लेकर खुल कर बात की. इस दौरान उहोने बताया कि लोग जब उनकी तुलना राहुल द्रविड़ से करते है तो उन्हें बहुत ख़ुशी होती हैं.मैं चाहता हूँ कि मैं उनकी तरह  बन सकूँ. इस दौरान उन्होना बताया  कि कैसे वो टीम के एक जिम्मेदार बल्लेबाज़ बने.

राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के साथ खेलना था 

Advertisment
Advertisment

कराटे छोड़ सिर्फ इस एक सपने को पूरा करने के लिए अजिंक्य रहाणे बन गये क्रिकेटर और आज है दुनिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज 2

गौरव कपूर से अपने बचपन के सपने के बारें में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब वो छोटे थे तो उन्होंने द्रविड़ के पहले मैच में उन्हें लॉर्ड्स के मैदान में 95 रन की पारी देखी थी. उनकी इस पारी के बाद मैंने निर्णय लिया था कि मैं एक बार राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के साथ बल्लेबाज़ी जरुर करूँगा.

राहुल द्रविड़ सर ने कराया था जिम्मेदारी का एहसास 

कराटे छोड़ सिर्फ इस एक सपने को पूरा करने के लिए अजिंक्य रहाणे बन गये क्रिकेटर और आज है दुनिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज 3

Advertisment
Advertisment

अपने करियर में बदलाव के बारें में बात करते हुए कहा उन्होंने कहा कि तब मैं राजस्थान रायल्स के लिए आईपीएल में खेलता था. इस दौरान हमारी टीम ने चैंपियंस लीग में जगह बना ली थी. इस दौरान राहुल सर इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो गए थे. एक दिन अभ्यास सत्र के दौरान वो मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा कि अजिंक्य इस बार मेरे से रन बन नही रहें है, इस बार टीम की जिम्मेदारी तुम उठा लेना. उनकी इस बात से मुझे मेरी जिम्मेदारी का एहसास हुआ.

रहाणे की द्रविड़ से होती है तुलना 

कराटे छोड़ सिर्फ इस एक सपने को पूरा करने के लिए अजिंक्य रहाणे बन गये क्रिकेटर और आज है दुनिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज 4

राहुल द्रविड़ के संन्यास लेने के बाद से अजिंक्य रहाणे की तुलना राहुल द्रविड़ से की जाती हैं. वो भी राहुल द्रविड़ की तरह पारी की शुरुआत से लेकर 6 नंबर तक बल्लेबाज़ी कर चुके हैं. रहाणे की बल्लेबाजी शैली को भी राहुल द्रविड़ से जोड़ा जाता हैं. आप को बता दे कि रहाणे की बल्लेबाज़ी में बदलाव में राहुल द्रविड की कोचिंग के बाद से ही आया हैं. उनकी मेंटर करने के बाद अब वो और ज्यादा परिपक्व बल्लेबाज़ बन गाए हैं.