इस ट्वीट के बाद सामने आया भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह का सियासी कनेक्शन 1
MUMBAI, INDIA - MAY 6: Mumbai Indians bowler RP Singh celebrates after the dismissal of Chennai Super Kings batsman Albie Morkel during their IPL T20 match played at Wankhede Stadium on May 6, 2012 in Mumbai, India. (Photo by Sattish Bate/ Hindustan Times via Getty Images)

भारतीय टीम के खिलाड़ी आरपी सिंह लम्बे समय से अंर्तराष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। आरपी विश्वकप 2007 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। भारतीय टीम से बाहर होने के बाद वो घरेलू मैचों में उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हैं। आरपी क्रिकेट के अलावा दूसरे क्षेत्र की हस्तियों से भी जुड़े हैं। उन्होंने राहुल गांधी के जन्मदिन पर ट्वीट किया है।

राहुल के जन्मदिन पर आरपी ने दी शुभकामनाएं –

Advertisment
Advertisment
इस ट्वीट के बाद सामने आया भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह का सियासी कनेक्शन 2
Source- Getty images

आरपी सिंह उत्तर प्रदेश में रायबरेली के रहने वाले हैं। उन्होंने रणजी मैचों में उत्तर प्रदेश की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया है। दरअसल 19 जून को राहुल गांधी का जन्मदिन होता है। लिहाजा इस मौके पर आरपी सिंह ने राहुल गांधी को ट्वीट करके शुभकामनाएं दी हैं। राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष हैं।  बीसीसीआई ने युसूफ पठान और सुरेश रैना के उम्मीदों पर फेरा पानी, आईपीएल और भारत को छोड़ नहीं खेल सकते कही भी क्रिकेट

आरपी और राहुल का राय बरेली कनेक्शन –

इस ट्वीट के बाद सामने आया भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह का सियासी कनेक्शन 3
Source- Getty images

आरपी सिंह का घर उत्तर प्रदेश के रायबरेली में है और दिलचस्प बात यह है कि राहुल गांधी का राजनीतिक क्षेत्र भी रायबरेली है। राहुल गांधी का रायबरेली से काफी पुराना रिश्ता है। इसलिए आरपी सिंह ने राहुल को ट्वीट करके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। राहुल के अलावा सोनिया गांधी भी रायबरेली को कांग्रेस का गढ़ बना चुकी हैं।   अगले साल आईपीएल में नहीं नज़र आयेंगे एबी डिविलियर्स, डेविड मिलर, हाशिम अमला और क्रिस मोरिस, अफ़्रीकी खिलाड़ियों पर लग सकता है प्रतिबन्ध

Advertisment
Advertisment

इस तरह रहा है आरपी सिंह का करियर –

इस ट्वीट के बाद सामने आया भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह का सियासी कनेक्शन 4
Source- Getty images

आरपी सिंह भारत के प्रतिभाशाली खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने भारतीय टीम में रहते हुए कई मैचों में शानदार गेंदबाजी की है। आर ने अपने वनडे करियर में कुल 58 मैच खेले हैं, जिनमें 69 विकेट हासिल किये हैं। आरपी ने टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंमे टेस्ट फोर्मेट के 14 मैच खेले हैं, जिनमें 40 विकेट चटकाये हैं।

इसके साथ ही टी-20 के 10 मैचों में 15 विकेट हासिल किये हैं। आरपी ने आईपीएल में भी अपना जबर्दस्त प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने आईपीएल के 82 मैचों में 90 विकेट हासिल किये हैं। हालांकि आईपीएल 10 में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। इस खिलाड़ी ने 2005 में भारत की तरफ से खेलते हुए वनडे मैचों में पदार्पण किया था। वहीं 2006 में टेस्ट फोर्मेट में पदार्पण किया था।