रोहित

विश्व कप 2019 का आगाज हो चुका है. 14 जुलाई तक चलने वाले इस विश्व कप मे दस टीमें खेलेंगी, जिसमे की पांच टीमों को इस बार जीत का दावेदार माना जा रहा था, जिसमे की दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान भी थे. जिनको अपने  पहले मैच मे हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब यह टूर्नामेंट और रोमांचक हो चला है.

इस खिलाड़ी ने रोहित को बनाया सलामी बल्लेबाज

रोहित

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज़ी- रोहित शर्मा और शिखर धवन विश्व क्रिकेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ों में से एक बनकर उभरे हैं. वास्तव में, यह अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज और भारतीय कप्तान- एम एस धोनी और उनके निर्णय का ही असर है कि रोहित शर्मा आधुनिक समय के सीमित ओवरों में एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं.

धोनी के इस फैसले ने डरा दिया रोहित शर्मा को

रोहित

रोहित ने स्वीकार किया कि जब पहली बार 2013 चैंपियनशिप ट्रॉफी मे उनको सलामी बल्लेबाज के रूप मे उतारने का धोनी ने फैसला ले लिया था, तो वह बहुत घबरा गए थे. चैंपियनशिप बहुत बड़ा टूर्नामेंट होता है, इससे पहले कभी भी उन्होंने भारत के लिए ओपनिंग नहीं की थी, क्योंकि वह काफी चिंतित थे.

रोहित ने आगे कहा, कि

Advertisment
Advertisment

‘चैंपियंस ट्रॉफी इतना बड़ा टूर्नामेंट है और अचानक एम.एस. धोनी ने मुझसे कहा यार पहला मैच तू ओपन कर. मैंने बोला हां, ठीक है देखते हैं. उसने बोल तो दिया और मैंने हां भी कह दिया था. फिर रूम मे जा कर सोच रहा था कि यह क्या कह दिया मैंने. सही किया या नहीं.’

रोहित को पता ही नहीं था किसके विरुद्ध खेलना है उनको

रोहित शर्मा ने खोला राज महेंद्र सिंह धोनी ने क्या कहकर और क्यों दिया था ओपनिंग की जिम्मेदारी 1

उप कप्तान रोहित ने बताया की कैसे 2013 के चैंपियनशिप ट्रॉफी के पहले मैच मे उनको यह भी नहीं पता था कि पहला मैच किसके विरुद्ध खेलना है. उन्होंने बताया कि बतौर खिलाड़ी आपके लिए यह बड़ी चुनौती होती है कि आपको अगला मैच खेलने का मौका मिलेगा भी या नही. ऐसे मे किसके विरुद्ध खेलना है यह तो बहुत दूर की बात है. वह इस बात पर विचार कर रहे थे कि मैच के दिन उनकी दिनचर्या क्या होगी?

 भारतीय क्रिकेट टीम की आगे की रणनीति

फिलहाल 5 जून को टीम अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. जिसमे शिखर धवन और रोहित रहेंगे, सलामी बल्लेबाज, तीसरे पर रहेंगे कप्तान विराट. भारतीय टीम को चौथे नंबर का खिलाड़ी के.एल राहुल के रूप मे मिलेगा. सबसे रोचक मैच भारत पाक के बीच 16 जून को खेला जाएगा.

यहाँ देखें वीडियो: