न्यूजीलैंड दौरे पर इन 3 खिलाड़ियों की होगी वापसी, तो 34 साल का ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर 1

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना है. जहाँ पर उन्हें तीनों फ़ॉर्मेट खेलना है. टी20 फ़ॉर्मेट के लिए टीम घोषित हो चुकी है. अब टेस्ट और एकदिवसीय फ़ॉर्मेट के लिए टीम 19 जनवरी को आएगी. जिसमें हार्दिक पंड्या की एकदिवसीय तो वहीँ केएल राहुल की टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है.

न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं केएल राहुल

न्यूजीलैंड दौरे पर इन 3 खिलाड़ियों की होगी वापसी, तो 34 साल का ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर 2

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले साल टेस्ट सीरीज में ख़राब प्रदर्शन के बाद केएल राहुल को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन उसके बाद केएल राहुल ने घरेलू क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवर फ़ॉर्मेट में अच्छा करने के बाद श्रीलंका और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

जिसके बाद खुद कप्तान विराट कोहली ने कहा की केएल राहुल जैसा खिलाड़ी टीम से बाहर रहे तो ये अच्छा नहीं है. जिसके कारण अब वो पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल को पीछे छोड़कर न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट टीम में बतौर तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में शामिल हो सकते हैं.

हार्दिक पंड्या की भी हो सकती है वापसी

न्यूजीलैंड दौरे पर इन 3 खिलाड़ियों की होगी वापसी, तो 34 साल का ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर 3

चोट के कारण लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे आलराउंडर हार्दिक पंड्या की वापसी पर सभी की नजरें हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिटनेस हासिल करने पर हार्दिक पंड्या को एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम में वापसी कराई जा सकती है.

Advertisment
Advertisment

पंड्या ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बैंगलोर में टी20 मैच खेला था. जिसके बाद उन्होंने कमर के निचले हिस्से की सर्जरी कराई थी. जिससे वो लगातार उबरने का पूरा प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं. हाल में ही वो फिटनेस टेस्ट में फेल हो गये थे.

केदार जाधव हो सकते हैं टीम से बाहर

न्यूजीलैंड दौरे पर इन 3 खिलाड़ियों की होगी वापसी, तो 34 साल का ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर 4

अब तक टीम के लिए फिनिशर के रूप में खेल रहे केदार जाधव अब ज्यादा गेंदबाजी करते हुए नहीं नजर आते हैं. जिसके अलावा उनके फिटनेस को देखकर कहा जा सकता है की वो 2023 में विश्व कप नहीं खेल पाएंगे. जिसके कारण अब सूर्यकुमार यादव या अजिंक्य रहाणे को एकदिवसीय टीम में मौका दिया जा सकता है.