एक बार नहीं बल्कि 2 बार 6 गेंदों में 6 छक्के लगा चुके राहुल त्रिपाठी ने स्मिथ की यह बात मान खेल दिया 93 रनों की पारी 1

आईपीएल में आज बुधवार, 3 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच मैच खेला गया. यह मैच केकेआर की टीम के घरेलू मैदान ईडन गार्डन, स्टेडियम में खेला गया.  इस तरह महेंद्र सिंह धोनी की पहली गर्लफ्रेंड प्रियंका झा ने कहा था दुनिया को अलविदा

जहाँ मेहमान टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. टॉस  हारकर पहले खेलते हुए केकेआर की टीम ने 155/8 का स्कोर बनाया.

Advertisment
Advertisment

156 रनों के लक्ष्य के जवाब में राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम शुरुआत बेहद ही आक्रामक और लाजवाब रही. राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम ने यह मैच अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर 6 विकेट से जीतकर अपने नाम किया.

पुणे की टीम की यह पिछले सात मुकाबलों में छठी जीत रही और इसी बड़ी जीत के साथ स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली पुणे की टीम अंक तालिका में 14 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर आ गयी हैं.

टीम के युवा सलामी बल्लेबाज़ और आईपीएल 10 की खोज कहे जा रहे राहुल त्रिपाठी ने शानदार खेल दिखाया. राहुल त्रिपाठी ने इस मैच में 52 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली. अपनी शानदार पारी के दौरान आर त्रिपाठी ने 9 चौके और 7 गगनचुंबी छक्कें भी लगाये.   दिशा पाटनी ने बताया महेंद्र सिंह धोनी नहीं बल्कि ये है उनके फेवरेट क्रिकेटर

राहुल त्रिपाठी को उनके शानदार खेल के लिए ”मैन ऑफ़ द मैच” का अवार्ड भी मिला. अवार्ड मिलने के बाद राहुल त्रिपाठी ने कहा, कि ”आज मैंने जमकर अपनी बल्लेबाज़ी का आनंद उठाया. मुझे एक अच्छा और सही स्टार्ट मिला, जिसे मैंने के बड़े स्कोर में तब्दील किया. मुझे ख़ुशी हैं, कि हमारी टीम आज जीती. मैं अपनी पारी की शुरुआत से ही काफी संयम के साथ रहा था. गेंद को भी सही तरीके से हिट कर पा रहा था. मुझे इस बात की ख़ुशी हैं, कि मैं आज अच्छा कर पाया.”

Advertisment
Advertisment

आर. त्रिपाठी ने आगे कहा, कि ”छक्कें लगाने के बाद में केवल गेंद को बाहर जाते हुए देख रहा था. मुझे उम्मीद हैं, कि अपनी टीम के लिए आने वाले मैचों में भी अच्छा करूंगा. मेरा इस समय केवल एक ही लक्ष्य हैं, जो हैं अंत तक टीम के लिए खेलना. कोच और कप्तान स्मिथ ने मुझे कहा था, कि बस विकेट पर खड़े रहना और गेंद खेलते रहना. मैंने वैसा ही किया. आज के खेल में मज़ा आ गया.”  रविन्द्र जडेजा ने खुद खोला अपनी और विराट की वायरल फोटो का सच

जब रवि शास्त्री ने राहुल त्रिपाठी से पूछा, कि क्या आपने वाकई में लोकल क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छक्कें लगाये हैं, तो इस पर हँसते हुए राहुल ने अपना जवाब देते हुए कहा, कि ”हां ! लेकिन मैंने एक बार नहीं, बल्कि दो बार लोकल क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छक्कें लगाये हैं.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.