CT-2017 से बाहर होने की कगार पर पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस तरह व्यक्त की निराशा 1

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेली जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सोमवार को द ओवल मैदान में विश्व चैंपियंन ऑस्ट्रेलिया और अंडर डॉग मानी जा रही टीम बांग्लादेश के बीच करो या मरो का मैच खेला गया। ग्रुप ए के इस महत्वपूर्ण मैच में बांग्लादेश के कप्तान मुशरफे मुर्तजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी के सामनें पूरी बांग्लादेशी टीम 182 रनों पर ढ़ेर हो गई इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जबरदस्त शुरूआत करते हुए 16 ओवरों में एक विकेट के नुकसान 83 बनाकर जीत की ओर मजबूती के साथ बढ़ रहे थे। तभी बारिश आ गई जिसके बाद बारिश नहीं रूकने के कारण मैच को रद्द कर दिया गया। इस मैच के रद्द होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए इस टूर्नामेंट में मुश्किलें बढ़ गई है।

ऑस्ट्रेलिया की धारदार गेंदबाजी के सामनें बांग्लादेश ढे़र

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के कप्तान मुशरफे मुर्तजा ने पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी को देखते हुए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बांग्लादेशी टीम पहले बल्लेबाजी के उतरी लेकिन ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेेंदबाजी के सामनें  बांग्लादेश के बल्लेबाजों की एक भी नहीं चली। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के अलावा कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी का प्रतिरोध नहीं कर सके और 44.3 ओवर में पूरी बांग्लादेश की टीम 182 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश की ओर से सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने ही 95 रनों का योगदान दिया।बन रहे है ऐसे संयोग, जिसके बाद बांग्लादेश की टीम दोहरा सकती है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये करिश्माई कारनामा

CT-2017 से बाहर होने की कगार पर पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस तरह व्यक्त की निराशा 2

जीत की ओर बढ़ रही कंगारू टीम को इन्द्र देवता ने दिया झटका

बांग्लादेश के इस आसान से टारगेट के जवाब में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और एरोन फिंच ने शानदार शुरूआत दी। एरोन फिंच के आउट होने के बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ ने डेविड वार्नर के साथ पारी को आगे बढ़ाया। कप्तान स्टीवन स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर की जोड़ी शानदार अंदाज में बांग्लादेश के टारगेट की ओर ले जा रहे थे। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16 ओवरों में एक विकेट पर पहुंच गया था जिसके बाद इन्द्र देवता ने ऑस्ट्रेलिया के जीत के अरमानों पर पानी फेर दिया और मैच को रोक देना पड़ा। काफी इंतजार के बाद भी बारिश के नहीं थमनें के कारण मैच को अंपायरों ने रद्द घोषित कर दिया। मैच के रद्द होते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक अंक से ही संतोष करना पड़ा।अब ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ने की डगर मुश्किल हो चली है।

Advertisment
Advertisment

CT-2017 से बाहर होने की कगार पर पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस तरह व्यक्त की निराशा 3

CT-2017 से बाहर होने की कगार पर पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस तरह व्यक्त की निराशा 4

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने मैच में परिणाम नहीं निकलने पर की निराशा प्रकट

बारिश के बाद मैच के इस तरह रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ बहुत ही निराश दिखायी दिए। इसको लेकर स्टीवन स्मिथ ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैच नहीं हो सका। हम इस मैच में बहुत अच्छी स्थिति में थे। निराशाजनक रहा कि मैच का परिणाम नहीं निकल पाया। अब ये एक क्वार्टर फाइनल की तरह हो गया है। गेंदबाजों को लेकर स्मिथ ने कहा कि मुश्किल मैच लेकिन उन्होनें आज बेहद असाधारण काम किया। वो आज वाकई बहुत बेहतर रहे। सही एरिया पर गेंद डालकर बांग्लादेशी बल्लेबाजों को चुनौती दी। सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए उनको 180 रनों तक रोक दिया। बीच का समय हमेशा ही बहुत ही मूल्यवान होता है। जहां तक मौसम की बात है आप मौसम को लेकर कुछ नहीं कर सकते। हम हमें यहीं से आगे बढ़ना है।

CT-2017 से बाहर होने की कगार पर पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस तरह व्यक्त की निराशा 5

बाएं हाथ के बल्लेबाजों के होने के कारण नहीं लाए जाम्पा को

वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने युवा स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा को शुरूआत में गेंदबाजी नहीं कराने को लेकर कहा कि उनके दो बाएं हाथ के बल्लेबाज काफी देर तक खेलते रहे। और हम उनके सामनें मजबूती के साथ गेंदबाजी भी कर रहे थे। तो मैनें सोचा हेड अच्छी गेंदबाजी कर रहा है।  तो ये आसान सी बात है कि जैसे ही दाएं हाथ के बल्लेबाज आए जाम्पा को हमनें अटैक पर लगा दिया।