सुरेश रैना के अनुसार भज्जी, अश्विन या जडेजा नहीं, बल्कि यह पाकिस्तानी गेंदबाज हैं स्पिन का बेताज बादशाह 1

पाकिस्तान के स्पिनर सक्लेन मुस्ताक आज 41 वर्ष के हो गये. उनका जन्म 29 दिसम्बर 1976 को लाहोर पंजाब प्रान्त में हुआ था. पाकिस्तान हमेशा ही अपनी तेज गेंदबाजी के लिए प्रसिद्द रहा है. ऐसे में शक्लेंन मुस्ताक ने स्पिन गेंदबाज बन क्रिकेट में अपनी धाक जमाई. सक़लैन को जन्मदिन पर चारों ओर से बधाई मिल रही हैं. भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी जन्मदिन की बधाई दी है.

रैना ने कहा, फिरकी का राजा-

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के मध्यक्रम के खिलाड़ी रहे सुरेश रैना ने पाकिस्तान के इस दिग्गज स्पिनर को बधाई दी है. सुरेश रैना ने ट्वीट के मध्यम से बधाई दी. सुरेश रैना ने उन्हें स्पिन का राजा और दूसरा का शिक्षक करार दिया. इस  दौरान रैना ने एक तस्वीर भी साझा की है. रैना ने ट्वीट करते हुए लिखा, फिरकी के राजा और दूसरा फेकने के मास्टर सक़लैन मुस्ताक को जन्मदिन की बधाई.

सक़लैन मुश्ताक ने पाकिस्तान की तरफ से 49 टेस्ट खेले और 169 एकदिवसीय मैच खेले, इस दौरान उन्होंने 49 टेस्ट  में 208 विकेट अपने नाम किए जबकि एकदिवसीय मैचों में 165 विकेट अपने नाम किए.

सक़लैन इन दिनों इंग्लैंड में दे रहे हैं अपनी सेवाएं-

सुरेश रैना के अनुसार भज्जी, अश्विन या जडेजा नहीं, बल्कि यह पाकिस्तानी गेंदबाज हैं स्पिन का बेताज बादशाह 2

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान टीम के पूर्व स्पिनर सक़लैन मुश्ताक ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ दो साल का क़रार किया है. पूर्व स्पिनर इस दौरान सीनियर इंग्लिश टीम के साथ-साथ जूनियर टीमों के गेंदबाज़ों को स्पिन गेंदबाज़ी में ट्रेनिंग दे रहे हैं.

मुश्ताक इससे पहले भी इंग्लैंड टीम के साथ भारत दौरे पर पिछले साल काम कर चुके हैं. हालांकि उस दौरान वो कम समय के लिए स्पिन कोच बने थे लेकिन इस बार इंग्लैंड बोर्ड ने दो साल का क़रार कर साफ़ कर दिया है कि वो स्पिन को बिल्कुल हलके में नहीं लेंगे और सर्वश्रेष्ठ स्पिनेत्र तैयार करेंगे.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...