इस साल आईपीएल में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल करने के बाद सुरेश रैना ने इन्हें दिया जीत का पूरा श्रेय 1

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद गुजरात लायंस टीम के कप्तान सुरेश रैना ने कहा कि इस जीत में सबकी बराबर भागीदारी है। लायंस को रैना ने अपनी कप्तानी पारी के दम पर जीत दिलाई।  अब भारत के साथ पाकिस्तान के लिए भी खेलते नजर आयेंगे विराट कोहली!

84 रन बनाने वाले रैना ने 46 गेंदों पर नौ चौके और चार छक्के लगाए। यह कोलकाता के खिलाफ दो मैचों में उसके घर में लायंस की पहली जीत है।  युवराज सिंह ने इंस्टग्राम पर मज़ाकिया अंदाज़ में उड़ाया भारतीय दिग्गज का मज़ाक

Advertisment
Advertisment

मैच के बाद रैना ने कहा, “यह मैच हमारे लिए काफी अहम था। हमने अच्छी गेंदबाजी की। यह सबके प्रयासों से मिली जीत है।”

रैना ने कहा कि मध्यक्रम में जब लगातार विकेट गिरने लगे तो उनके लिए विकेट पर बने रहना जरूरी हो गया था। रैना बोले,“मेरे लिए विकेट पर बने रहना जरूरी था। साथ ही मुझे संयम भी बरतना था। हमारी बल्लेबाजी अच्छी दिख रही है लेकिन गेंदबाजी में हमें सुधार की जरूरत है। शुरूआती छह ओवरों में हमने काफी रन लुटाए और इसे रोकना होगा।”

रैना ने कहा कि अगर उनकी टीम को शीर्ष पर जाना है तो फिर उसे अपनी गलतियों को कम करना होगा।