राजकोट में भारतीय टीम के ऑल राउंडर रविन्द्र जड़ेजा का रेस्टोरेंट गिराया गया 1

चेन्नई में जहाँ एक तरफ़ भारतीय टीम इंग्लैंड के विरुद्ध क्लीन स्वीप करने की तैयारियों में लगी हुई हैं वही दूसरी तरफ भारतीय टीम के ऑल राउंडर रविन्द्र जड़ेजा के साथ हुआ हैं कुछ ऐसा जिसकी अपेक्षा शायद ही किसी ने की हो.

दरअसल खबर यह हैं, कि भारतीय टीम के ऑल राउंडर रविन्द्र जड़ेजा के राजकोट स्थित एक आलिशान रेस्टोरेंट को नगर निगम द्वारा गिरा दिया गया हैं.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : इन तीन दिग्गज कप्तानो के लिए सबसे मुश्किल साबित हुए रविन्द्र जडेजा

ऐसा इसलिए किया गया हैं, क्यूंकि रविन्द्र जड़ेजा का रेस्टोरेंट जिस स्थान पर बनाया गया हैं वह ज़मीन पहले से ही गैर क़ानूनी हैं.

राजकोट मुंसिप्ल कारपोरेशन (आर.एम.सी) ने गुरूवार को रविन्द्र जड़ेजा के अलावा आस पास के एरिया के कुछ दुकानें और गैर कानूनी चीज़ों को भी ढह गिराया.

यह भी पढ़े : जो रूट, विलियम्सन से हो रही अपनी लगातार तुलना पर क्या बोल गए विराट कोहली

Advertisment
Advertisment

राजकोट मुंसिप्ल कारपोरेशन ने रविन्द्र जड़ेजा के रेस्टोरेंट के हिस्से को भी गिरा डाला. ऑल राउंडर रविन्द्र जड़ेजा इस समय भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं और इंग्लैंड के विरुद्ध चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मैच का हिस्सा भी हैं.

राजकोट शहर के शहर कार्य निर्माण के अधिकार एम.डी.सगाथैया ने इस विषय में अपनी बात रखते हुए कहा, कि

“राजकोट मुंसिप्ल कारपोरेशन (आर.एम.सी) के द्वारा रविन्द्र जडेजा के होटल के स्टोर रूम और किचन के हिस्से को गिराया हैं, क्यूंकि होटल के स्टोर रूम और किचन दोनों ही अवैध जगह पर बनाये गये थे. जिस कारण (आर.एम.सी) को उस जगह को गिराना पड़ा.”

यह भी पढ़े : विडियो : मुरली विजय ने पकड़ा मोईन का कठिन कैच जिसके बाद कोहली ने किया कुछ ऐसा जिसने सभी कों किया हैरान

रविन्द्र जड़ेजा का यह का रेस्तौरेंट राजकोट में कलवाडा रोड पर स्थित हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.