दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले गुस्सा हुए विराट कोहली कहा "ये क्या तमाशा है." 1

कल भले ही रायपुर में दिल्ली को हराकर बंगलौर ने प्लेऑफ़ में अपनी जगह पक्की कर लिया, लेकिन इन सब के बीच कुछ ऐसा हुआ कि विराट कोहली अपना आपा खो दिया और कहा “ये क्या तमाशा है.”

दरअसल बंगलौर की टीम जब फ्लाइट द्वारा रायपुर एयरपोर्ट पहुंची तो विराट कोहली और उनकी टीम को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से विराट कोहली अपना आपा खो बैठे.

Advertisment
Advertisment

जब कोहली बंगलौर से रायपुर पहुंचे तो फ्लाइट से निकलकर कप्तान अपनी टीम के साथ एयरपोर्ट पर बने लाँज में पहुंचे, लेकिन जैसे ही विराट कोहली वहाँ पहुंचे वहाँ पर पहले से ही रायपुर के धमतरी जिले के विधायक और उनके परिवार के लोग पहले से ही मौजूद थे, विधायक ने अपने बच्चों को भी एयरपोर्ट की सिक्योरिटी की मदद से अंदर बुला रखा था, जैसे ही कोहली लाँज में पहुंचे, उन सब ने कोहली से ऑटोग्राफ देने को कहा, किसी तरह से कोहली ने इन्हें ऑटोग्राफ दिया और बाहर निकले उसके बाद विधायक और सिक्योरिटी ने विराट के साथ फोटो खिंचाने की कोशिस शुरू कर दिया.

यहाँ तक की क्राइम ब्रांच रायपुर के अधिकारी भी इनका साथ देते हुए कोहली के साथ फोटो खिंचाने की जिद्द करने लगे, जिससे कोहली काफी असहज हो गये और यही उनके गुस्से का कारण रहा, इस घटना के बाद बंगलौर के कप्तान बिना मीडिया से बात किये हुए बाहर निकले और सीधे जाकर बस में बैठ गये, जो मीडिया को गुस्सा दिलाने के लिए काफी था, और मीडिया ने क्राइम ब्रांच अधिकारियों की जमकर क्लास लगाया.

वहीं बस में भी कोहली काफी गुस्से में दिखे और कहा, “ये क्या तमाशा है.”

वर्तमान समय में भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान शानदार फ़ार्म में है और उन्होंने काफी रन बनाये है, इस आईपीएल में 900 से अधिक रन बनाने वाले वो एक मात्र खिलाड़ी है, इससे पहले यह कारनामा आज तक कोई अन्य बल्लेबाज नहीं कर सका है, हालाँकि रायपुर एयरपोर्ट पर कोहली के साथ हुई घटना के बारे में जब बंगलौर टीम के मीडिया मैनेजर अविनाश वैद्य से मीडिया ने पूछा तो उन्होंने इस तरह की किसी भी घटना से साफ़ इंकार किया, लेकिन एयरपोर्ट पर मौजूद तमाम दर्शको ने इस घटना के सबूत दिए वहीं मीडिया के सामने लोगों ने काफी रोष भी दिखाया. क्यूंकि इन प्रसंशको को उम्मीद थी, कि हर स्टार की तरह विराट कोहली भी दर्शको का अभिवादन स्वीकार करेंगे, लेकिन गुस्साये कोहली ने ऐसा कुछ नहीं किया और जाकर सीधे बस में बैठ गये, लोगों ने कोहली का काफी समर्थन किया और एयरपोर्ट  वालो को काफी भला बुरा सुनाया.

Advertisment
Advertisment

Krishna

मै कृष्णा सिंह sportzwiki में एडिटर के तौर पर कार्यरत हूँ, स्पोर्ट्स से शुरू से ही मेरा...