भारत को मिला एक और अनिल कुंबले, एक ही पारी में बिना कोई रन दिए ले डाले दस के दस विकेट 1

एक बार फिर से राजस्थान का एक घरेलू क्रिकेट का खिलाड़ी चर्चा में है. राजस्थान में सिर्फ 15 साल के एक लड़के ने  एक क्लब मैच में बिना कोई रन दिए 10 विकेट हासिल किये हैं. जी हाँ ! बुधवार को जयपुर में खेले गए एक टी-20 मैच में सिर्फ 15 साल के तेज़ गेंदबाज़ के बिना कोई रन दिए दस विकेट हासिल किये.

घरेलू टूर्नामेंट में किया ये बड़ा कारनामा 

Advertisment
Advertisment

भारत को मिला एक और अनिल कुंबले, एक ही पारी में बिना कोई रन दिए ले डाले दस के दस विकेट 2

इस तेज़ गेंदबाज़ कास नाम आकाश चौधरी है. आकाश क्रिकेट दिशा क्रिकेट अकादमी से खेलते हैं. जहाँ उन्होंने पर्ल अकादमी के खिलाफ भवर सिंह टूर्नामेंट में एक ही मैच में 10 विकेट अपने नाम किये. आपको बता दे ये भवर सिंह टूर्नामेंट वही के लोगों के द्वारा अपने दादा जी की याद में कराया जाता हैं.

जानिए मैच का हाल 

भारत को मिला एक और अनिल कुंबले, एक ही पारी में बिना कोई रन दिए ले डाले दस के दस विकेट 3

Advertisment
Advertisment

खबर के अनुसार पर्ल अकादमी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया था. जहाँ उन्होंने दिशा क्रिकेट अकादमी को 20 ओवर में सिर्फ 156 रन पर ही रिक दिया था.

भारत को मिला एक और अनिल कुंबले, एक ही पारी में बिना कोई रन दिए ले डाले दस के दस विकेट 4

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी पर्ल अकादमी की टीम सिर्फ 36 रन पर ही सिमट गई. पर्ल अकादमी के बल्लेबाज़ आकाश की घातक गेंदबाज़ी के सामने पर्ल टीम का कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर नही टिक सका.

कुछ इस तरह से किया ये कारनामा 

भारत को मिला एक और अनिल कुंबले, एक ही पारी में बिना कोई रन दिए ले डाले दस के दस विकेट 5

आकाश ने पहले ओवर ही 2 विकेट हासिल किये. इसके बाद उन्होंने दुसरे और तीसरे ओवर में 2-2  विकेट हासिल किये. जिसके बाद उन्होने चौथे ओवर में उन्होंने हैट-ट्रिक के साथ-साथ चार विकेट हासिल किये. आकाश ने इस मैच में 4 ओवर में जीरो रन देकर 10 विकेट हासिल किये. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर मेडेन भी किये.

आकाश का जन्म 2002 में राजस्थान के भरतपुर में हुआ था. ये शहर उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर पड़ता हैं. आप को बता दे कि इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक सिर्फ अनिल कुंबले ने ही 10 विकेट हासिल किये. उन्होंने ये कारनामा पाकिस्तान के खिलाफ 1999 में  किया था.