IPL 2021:संजू सैमसन ने किससे कहा था- तगड़े से बॉल डाल यार, मैच अभी खत्म नहीं हुआ, फिर कुछ ही देर में हारा हुआ मैच जीत गया था राजस्थान 1

बीते रात हुए मुकाबलें में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को एक रोमांचक मुकाबलें में 2 रन से हरा दिया. अंतिम ओवर में पंजाब को केवल 4 रन की जरुरत थी लेकिन कार्तिक त्यागी ने अंतिम ओवर में सिर्फ 1 रन देकर 2 विकेट ले लिए. लेकिन इसका बड़ा श्रेय टीम के एक और युवा गेंदबाज चेतन साकरिया को भी दिया जा रहा है. दरअसल चेतन ने ही टीम को 12वें ओवर कप्तान राहुल को आउट करके पहली सफलता दिलाई थी.

सैमसन ने दिखाया था भरोसा

IPL 2021:संजू सैमसन ने किससे कहा था- तगड़े से बॉल डाल यार, मैच अभी खत्म नहीं हुआ, फिर कुछ ही देर में हारा हुआ मैच जीत गया था राजस्थान 2

Advertisment
Advertisment

186 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पंजाब एक समय 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 114 रनों तक पहुंच गयी थी. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने 12वें ओवर में गेंद सकारिया को थमाई. कप्तान ने सकारिया को गेंद देते हुए कहा कि तगड़े से बॉल डाल यार, अभी मैच खत्म नहीं हुआ है. सकारिया जब दूसरे स्पैल के लिए लौटे तो राहुल ने उन पर चौका जड़ा लेकिन इसी ओवर में की 5वीं गेंद त्यागी को कैच देकर आउट हो गए. सकारिया का विकेट लेने के बाद ही राजस्थान के गेंदबाजों ने पंजाब पर दबाव बनाना शुरू कर दिया.

कार्तिक ने किया करिश्मा

IPL 2021:संजू सैमसन ने किससे कहा था- तगड़े से बॉल डाल यार, मैच अभी खत्म नहीं हुआ, फिर कुछ ही देर में हारा हुआ मैच जीत गया था राजस्थान 3

अंतिम 2 ओवर में पंजाब किंग्स को जीतने के लिए केवल 8 रन की जरुरत थी. लेकिन पहले 19 वे ओवर में बंगलादेशी स्टार तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने केवल 4 रन खर्च किये और फिर अंतिम ओवर में भारतीय युवा स्टार तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने सिर्फ 1 रन देकर राजस्थान को मैच जीता दिया. और पंजाब जीती हुई मैच हार गयी. कार्तिक ने अपने इस ओवर में निकोलस पूरन और दीपक हूडा जैसे बल्लेबाज को आउट भी किया. इसी प्रदर्शन के उन्हें बाद में मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

पंजाब के लिए प्ले ऑफ की राह हुई मुश्किल

IPL 2021:संजू सैमसन ने किससे कहा था- तगड़े से बॉल डाल यार, मैच अभी खत्म नहीं हुआ, फिर कुछ ही देर में हारा हुआ मैच जीत गया था राजस्थान 4

Advertisment
Advertisment

भारत में हुए आईपीएल के पहले हाफ में भी पंजाब किंग्स का प्रदर्शन फीका ही रहा था.टीम ने अपने खेले गए 8 मैचों में सिर्फ 3 ही जीत पायी थी. पंजाब ने पहले हाफ में भी कल की तरह कुछ नजदीकी मुकाबले गवाएं थे. राजस्थान के साथ हुए मैच के बाद अब पंजाब 9 मैचों में 6 अंक के साथ अंक तालिका में सातवे स्थान पर है. अब अगर पंजाब किंग्स को प्ले ऑफ में जगह बनानी है तो उन्हें बाकी के बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे.