इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के पहले ही सीजन की चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स का दूसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 15वें सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बनायी, लेकिन फाइनल मैच में रॉयल्स हल्ला नहीं बोल सकी।
फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स से हो गई चूक
राजस्थान रॉयल्स की नजरें 14 साल के बाद आईपीएल चैंपियन बनने पर नजरें थी, जिसमें उन्हें फाइनल मैच में दावेदार भी माना जा रहा था, लेकिन यहां राजस्थान रॉयल्स ने बड़े मैच में काफी निराश किया।
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स का सपना भी टूट गया।
हार के बाद भी निराश नहीं हैं कोच कुमार संगकारा
आईपीएल के इस सीजन में खिताब ना जीत पाने का मलाल राजस्थान रॉयल्स के फैंस से लेकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ सभी को है। हर किसी का इस बार खिताब को हासिल करनी की इच्छी थी, लेकिन ये इच्छी धरी की धरी रह गई।
रॉयल्स के खिताब जीतने से चूकने के बाद उनके मुख्य कोच कुमार संगकारा ने टीम के प्रयास की खूब तारीफ की। कुमार संगकारा ने टीम के कुछ खिलाड़ियों का खास योगदान माना और टीम को अगले सीजन की तरफ देखने को कहा।
हमारी टीम के पास कौशल की नहीं है कोई कमी
राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच कुमार संगकारा ने “मुझे लगता है कि हम इस सीजन में कुछ उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ा, लेकिन हमारे पास काफी कौशल है। जोस(बटलर), अश्विन, युजी(युजवेन्द्र चहल) ने हमारी टीम के लिए काफी बड़ा योगदान दिया। इसमें हमारे पास प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैकॉय आ गए।”
“मुझे लगता है कि यह एक शानदार यात्रा रही है और इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना बहुत अच्छा रहा है। मुझे लगता है कि अब पीछे क्या हुआ वो देखने की नहीं बल्कि उसे फिर से आगे देखने के बारे की जरूरत होगी। परिवर्तन अपरिहार्य है। आप कौन हैं इससे बहुत फर्क पड़ता है, इसलिए मैं खिलाड़ियों से कहूंगा कि वे खुद पर काम करें।”
Comments are closed.