चेतन सकारिया

आईपीएल 2021 का 18वाँ मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शनिवार 24 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले दोनों टीमों के इस सीज़न के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो दोनों ही टीम अपने 4 मैचों में से 3-3 मैच हार चुकी हैं.

प्वॉइंट्स टेबल में कोलकाता की टीम छठे नंबर पर है तो वहीं राजस्थान की टीम सबसे आखिरी 8वें नंबर पर है. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम राजस्थान (Rajasthan Royals) के नज़रिए से बात करेंगे कि कोलकाता के खिलाफ़ होने वाले इस अहम मैच में टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी.

Advertisment
Advertisment

सलामी बल्लेबाज़ : जोस बटलर और यशस्वी जैसवाल

Rajasthan Royals

राजस्थान (Rajasthan Royals) के पास मौजूदा सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) हैं. अपना दिन होने पर बटलर किसी भी टीम के गेंदबाज़ी अटैक को अकेले दम पर ध्वस्त कर सकते हैं. हालांकि आईपीएल 2021 में सीनियर इंग्लिश बल्लेबाज़ अपने कैलिबर के हिसाब से डिलीवर नहीं कर पाए हैं.

अभी तक 4 मैचों में उन्होंने 25,2,49 और 8 के स्कोर बनाए हैं. कोलकाता (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ़ होने वाले सीज़न के अपने पांचवें मैच में राजस्थान की टीम की टीम मनन वोहरा को बाहर बिठा कर यशस्वी जैसवाल (Yashasvi Jaiswal) को जगह दे सकती है. शुरुआती 4 मैचों में अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद मनन उसे एक बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे हैं.

इस लिहाज़ से केकेआर के खिलाफ़ यशस्वी को पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है. आईपीएल 2020 (IPL 2020) में इस युवा बल्लेबाज़ ने राजस्थान (Rajasthan Royals) के लिए 3 मैच खेले थे जिनमें 40 रन बनाए थे.

Advertisment
Advertisment

मध्यक्रम : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज़), शिवम दुबे और डेविड मिलर

संजू सैमसन

इस मैच में कयास लगाए जा रहे हैं कि राजस्थान (Rajasthan Royals) की टीम अपने मध्यक्रम में ज़्यादा बदलाव नहीं करेगी. इस लिहाज़ से टीम इस मैच में भी संजू सैमसन (Sanju Samson) , शिवम दुबे और डेविड मिलर के साथ ही उतर सकती है. कप्तान संजू सैमसन भी पहले मैच में शतक के बाद तीन मैचों में फ़्लॉप होने के चलते अपनी फ़ॉर्म में वापसी करना चाहेंगे.

दूसरी ओर डेविड मिलर (David Miller) की बात करें तो वो टीम के लिए बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की गैरमौजूदगी में एक बेहतरीन विकल्प होंगे. मिलर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ मैच में 43 गेंदों में 63 रनों की शानदार पारी खेली थी. मुंबई के 27 वर्षीय ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने भी पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ़ फ़ॉर्म में  वापसी करते हुए 32 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली थी.

ऑलराउंडर : रियान पराग, राहुल तेवतिया और क्रिस मॉरिस

युवा खिलाड़ी

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के निचले बल्लेबाज़ी क्रम की बात करें तो उसकी समस्या काफ़ी हद तक सुलझी हुई नज़र आ रही है. क्रिस मॉरिस (Chris Morris) , राहुल तेवतिया और रियान पराग जैसे हिटर्स की मौजूदगी टीम के लिए बल्लेबाज़ी के इस हिस्से को मजबूत करती हुई नज़र आती है. रियान पराग (Riyan Parag) और राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) , दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ़ बेहद शानदार बल्लेबाज़ी की थी.

रियान ने पिछने मैच में 16 गेंदों में 25 रनों की छोटी लेकिन एक अहम पारी खेली थी. वहीं राहुल तेवतिया ने भी 23 गेंदों में 40 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. मॉरिस की बात करें तो वो पॉवर हिटिंग के साथ किसा भी पल मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं.

गेंदबाज़ : जयदेव उनादकट, चेतन साकरिया और मुस्तफ़िज़ुर रहमान

RRvsKKR : केकेआर के खिलाफ़ इस बदली हुए प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है राजस्थान की टीम 1

पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ़ राजस्थान (Rajasthan Royals) की टीम ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए जयदेव उनादकट की जगह श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) को जगह दी थी. टीम ने रणनीति को इसलिए भी अपनाया था क्योंकि विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के खिलाफ़ श्रेयस गोपाल का पिछला रिकॉर्ड बेहद शानदार है. हालांकि इस मैच में गोपाल कप्तान कोहली के सामने पूरी तरह फ़ेल रहे.

इसलिए, कोलकाता के खिलाफ़ होने वाले मैच में राजस्थान मैनेजमेंट एक बार फिर से सीनियर तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. इसके अलावा, ये कदम इसलिए भी बेहद अहम होगा क्योंकि वानखेड़े पेस और बाउंस वाली विकेट पर स्पिनर की जगह टीम को एक एक्स्ट्रा पेसर की ज़रूरत होगी.

उनादकट की वापसी के अलावा राजस्थान (Rajasthan Royals) की टीम गेंदबाज़ी विभाग में ज़्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी. चेतन साकरिया (Chetan Sakariya) और मुस्तफ़िज़ुर रहमान (Mustafizur Rahman) को टीम प्लेइंग इलेवन में ज़ाहिर तौर पर बरकरार रख सकती है.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...