राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल इतिहास कुछ खास नहीं है. इस टीम ने आईपीएल का पहला सीजन तो जीता था, लेकिन साल 2008 में खेले गए पहले आईपीएल के बाद से यह टीम कुछ खास नहीं कर पाई. यह टीम पिछले 11 साल में एक बार भी फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई है. आईपीएल 2020 में इस टीम ने अपने फैंस को निराश ही किया था.
राजस्थान ने 8 खिलाड़ियों को किया रिलीज
राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2020 में 8वें पायदान पर रही थी, इसलिए इस टीम के साथ भी काफी समस्याएं हैं. इस टीम ने आईपीएल 2020 के लिए अपने 8 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है, जिसमे स्टीव स्मिथ, डेविड मिलर जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं.
टीम ने संजू सैमसन, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और जोस बटलर जैसे खिलाड़ियों पर अपना भरोसा बने रखा हैं. इन चारों ही स्टार खिलाड़ियों को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रिटेन किया है.
आईपीएल 2020 में इस प्रकार थी राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम
स्टीव स्मिथ, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, रियान पराग, रॉबिन उथप्पा, डेविड मिलर, अंकित राजपूत, मयंक मारकंडे, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, ओशैन थॉमस, एंड्रयू टाई, बेन स्टोक्स, राहुल तेवतिया, शशांक सिंह, यशस्वी जायसवाल, अनिरुद्ध जोशी, टॉम कुर्रन, जोस बटलर, संजू सैमसन, अनुज रावत
आईपीएल 2021 के लिए रिटेन किये गए खिलाड़ियों की लिस्ट
संजू सैमसन (कप्तान), मनन वोहरा, डेविड मिलर, जोस बटलर, यशसवी जायसवाल, रॉबिन उथप्पा, अनुज रावत, बेन स्टोक्स, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, मयंक मार्कंडे, एंड्रयू टाई
आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले रिलीज किये गए खिलाड़ियों की लिस्ट
1. वरुण आरोन
2. अंकित राजपूत
3. डेविड मिलर
4. ओशेन थॉमस
5. टॉम कुरेन
6. स्टीव स्मिथ
7. अनिरुद्ध जोशी
8. शशांक सिंह
राजस्थान रॉयल्स ने जयदेव उनादकट को एक बार फिर रिटेन कर लिया है, जिससे क्रिकेट फैंस काफी हैरान है. अन्य रिलीज किये गए खिलाड़ियों का प्रदर्शन आईपीएल 2020 में अच्छा नहीं रहा था, जिसके चलते उन्हें रिलीज किया गया है.