CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स पर मिली जीत से उत्साहित हैं संजू सैमसन, इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय 1

IPL 2021: अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 47वें मुकाबले में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 189 रन बनाए. जवाब में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने मैच को एकतरफा बनाते हुए आसानी से 7 विकेट से अपने नाम कर लिया.

पावर प्ले में बरसे रन

CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स पर मिली जीत से उत्साहित हैं संजू सैमसन, इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय 2

Advertisment
Advertisment

इस मैच में राजस्थान के लिए सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरूआत की. पावर प्ले का जमकर फायदा उठाया साथ ही पहेल विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल और एविन लुईस ने 5.2 ओवर में 77 रन की पार्टनरशिप की. यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 3 गगनभेदी छक्के की मदद से शानदार 50 रन की पारी खेली. वहीं, एविन लुईस 12 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए जबकि कप्तान संजू सैमसन ने 28 रन बनाए और शार्दुल ठाकुर की गेंद पर कैच आउट हुए. राजस्थान को जीत तक पहंचाने वाले शिवम दूबे ने 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेली.

ऋतुराज गायकवाड़ का शतक बेकार

CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स पर मिली जीत से उत्साहित हैं संजू सैमसन, इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय 3

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को फाफ डू प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े. प्लेसिस 19 गेंदो में दो चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन पवेलियन लौटे. मैच का आकर्षण चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ रहे जिन्होंने नाबाद 101 रनों की शतकीय पारी खेली. उनके बल्ले से 9 चौके और पांच गगनभेदी छक्के निकले.

उन्होंने इस सीजन का सबसे लंबा छक्का 108 मीटर का लगाया. वहीं, गायकवाड़ चेन्नई के लिए सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने महज 24 साल 244 दिन की उम्र में शतक लगाया. दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा ने 15 गेंदो में नाबाद 32 रनों की विस्फोटक पारी खेली.

Advertisment
Advertisment

जायसवाल के प्रदर्शन से कप्तान हैं खुश

CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स पर मिली जीत से उत्साहित हैं संजू सैमसन, इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय 4

प्वाइंट टेबल में टॉप पर रहकर प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर राजस्थान का मनोबल सातवें आसमान पर है. टीम के कप्तान संजू सैमसन ने कहा,

”हम अपने बल्लेबाजी क्रम में खिलाड़ियों की क्षमताओं से वाकिफ हैं. इसलिए जब हम हारते हैं तो निराशा होती है. अंतिम 3-4 ओवर में विकेट वास्तव में अच्छा व्यवहार कर रहा था, इसलिए हमें पता था कि यह दूसरी पारी में काफी बेहतर होगा. मुझे खुशी है कि मैंने इसका अनुमान लगाया. हमारे सलामी बल्लेबाज़ अच्छी शुरुआत दे रहे हैं, उन्होंने पावरप्ले में खेल लगभग खत्म कर दिया था. जायसवाल के लिए हम बहुत खुश हैं, हमें पूरा यकीन है कि वह इसे बड़ा बनाएंगे.”