Rajat Patidar lsg vs rcb eliminator ipl 2022

Rajat Patidar: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का एलिमिनेटर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डन के मैदान पर खेला गया जहाँ बैंगलोर ने इस मैच को 14 रनों से अपने नाम किया और क्वालीफायर 2 का टिकट हासिल किया। इस मैच में कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम ने रजत पाटीदार की शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए और लखनऊ को जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में लखनऊ की टीम ने केएल राहुल की दमदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। बैंगलोर को जीत दिलाने में टीम के बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने अहम भूमिका निभाई जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

Advertisment
Advertisment

क्या बोले रजत पाटीदार ?

Rajat Patidar

प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने बताया कि मैच के दौरान उनका ध्या गेंद पर ही रहता था। विकेट काफी अच्छा था और कुछ अच्छे शॉट खेले। कभी कोई दबाव महसूस नहीं होता।

उन्होंने कहा,

”जब मैं गेंद को टाइम करता था तो मेरा ध्यान उसी पर होता था।पावरप्ले के आखिरी ओवर में जब मैं क्रुणाल पांड्या का सामना करते हुए, जिस तरह से मैं अपनी योजनाओं को अंजाम दिया, मुझे लगा कि मैं आज बड़ा स्कोर कर सकता हूं। विकेट काफी अच्छा था और मैंने कुछ अच्छे शॉट खेले। मुझे कभी कोई दबाव महसूस नहीं होता क्योंकि मुझे लगता है कि मेरे पास कमियों को भरने की क्षमता है। ”

अंत में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने कहा,

Advertisment
Advertisment

”आईपीएल 2021 के बाद मैं अपने क्लब क्रिकेट में व्यस्त हो गया था और पिछले सीजन के बाद मुझे नीलामी में नहीं चुना गया था लेकिन यह मेरे नियंत्रण में नहीं था।”

रजत पाटीदार ने जमाया शतक

Rajat Patidar

लखनऊ के खिलाफ रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने दमदार अर्धशतक जमाया। उन्होंने इस मैच में 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उनके बल्ले से अर्धशतक उस समय निकला जब टीम मुसीबत में थी। इसके बाद उन्होंने 49 गेंदों में अपना शतक भी पूरा किया। रजत पाटीदार ने 54 गेंदों का सामना किया और 7 छक्के और 12 चौके की मदद से 112 रन बनाकर नाबाद रहे। यही कारण है कि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।