बीसीसीआई ने 15 अप्रैल तक बढ़ाया आईपीएल की डेट, राजीव शुक्ला ने गांगुली को कही ये बात 1

दुनियाभर में इन दिनों तो कोरोना के कहर से हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना के COVID-19 के बढ़ते प्रकोप का साया विश्व भर के करीब 150 देशों में जा चुका है जिसके बाद इसके बचाव में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संघठन ने भी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच इसे महामारी घोषित कर दिया है।

कोरोना के कहर को देखते हुए बीसीसीआई से आईपीएल को किया स्थगित

कोरोना वायरस के बचाव के लिए खेल जगत भी पूरी तरह से अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करने में लगा हुआ है। इसकी आंच भारत में इसी महीनें के आखिर में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग पर भी पड़ गया है।

Advertisment
Advertisment

कोरोना वायरस

आईपीएल के इस सीजन का आगाज 29 मार्च से होना था लेकिन बीसीसीआई ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इसे 15 अप्रेल तक के लिए टाल दिया है। बीसीसीआई ने ये बड़ा कदम उठाते हुए हर किसी की अपना मुरीद बना दिया है।

राजीव शुक्ला ने बीसीसीआई के आईपीएल स्थगन फैसले का किया समर्थन

आईपीएल जैसी क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग के 13वें सीजन को स्थगित करने के फैसले का अब आईपीएल के पूर्व चैयरमैन राजीव शुक्ला ने भी समर्थन किया है। राजीव शुक्ला ने बीसीसीआई की इस कदम के लिए जमकर सराहना की।

बीसीसीआई ने 15 अप्रैल तक बढ़ाया आईपीएल की डेट, राजीव शुक्ला ने गांगुली को कही ये बात 2

Advertisment
Advertisment

राजीव शुक्ला ने कहा कि “ये उचित फैसला है। दर्शक ही तो आईपीएल की ताकत है, अगर क्राउड ही नहीं है तो ये अच्छा नहीं लगेगा। इसे ध्यान में रखते हुए और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया गया है कि आईपीएल 15 अप्रैल तक स्थगित किया जाएगा।”

आईपीएल बिना दर्शकों के नहीं रहेगा खास

राजीव शुक्ला ने आगे कहा कि “बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और अन्य अधिकारियों ने आज मुंबई में एक मीटिंग में एक-दूसरे से परामर्श करने के बाद इस निर्णय को लिया।”

बीसीसीआई ने 15 अप्रैल तक बढ़ाया आईपीएल की डेट, राजीव शुक्ला ने गांगुली को कही ये बात 3

आईपीएल के पूर्व चैयरमैन ने आगे कहा कि “अगर आईपीएल के पूरे सीजन के लिए टिकटों की बिक्री नहीं होती है तो अपेक्षित नुकसान के बारे में वित्तिय पहलुओं का आंकलन करेंगे।”