राजकोट टेस्ट : मैच के बाद मोइन अली का बयान 1

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बिना किसी परिणाम के ड्रा हुआ. राजकोट टेस्ट में एक समय ऐसा लग रहा था कि  मैच इंग्लिश टीम के हाथों में चला जायेगा, लेकिन कप्तान कोहली के नाबाद 49 रनों की बदौलत और जडेजा ने अपनी सूझ बूझ पारी से मैच को ड्रा कराया.

भारत में अपनी पहली सीरीज खेल रहे आल राउंडर मोइन अली को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. मोइन ने पूरे मैच में 3 विकेट्स लिए और पहली पारी में 117 रन बनाया.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : आईसीसी को पाकिस्तान के प्रति अपनी पक्षपातपूर्ण रवैया को बंद करना चाहिए: अब्दुल कादिर

अली ने मैच के बाद कहा, कि

” मैंने पहली इन्निंग्स में रूट के साथ बल्लेबाजी का काफी मजा लिया. गेंद और बल्ले के बीच ताल मेल काफी अच्छा रहा. जिसके चलते मैंने शतक बनाया. अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे जरूरी होता है ध्यान लगाना और धैर्य रखना तभी आप कुछ कर सकते हैं”

अली ने आगे कहा

” अन्सारी और रशिद ने काफी अच्छी गेंदबाजी की , जिसके चलते एक समय हमे लगा कि हम मैच जीत जायेंगे लेकिन ऐसा न हुआ. कोहली ने काफी शांति और सूझ बूझ के साथ बल्लेबाजी की जिसके चलते मैच ड्रा हुआ.”

मोइन ने आगे कहा, कि

Advertisment
Advertisment

“लड़के काफी अच्छा खेल रहे हैं और आगे के मैचों में भी हम अच्छा करने की पूरी कोशिश करेंगे. हमीद हमारे टीम के लिए नया चेहरा है उसमे काफी प्रतिभा है और वह इंग्लिश टीम का भविष्य है, जो आगे जाकर टीम को नए मुकाम तक ले जायेगा.” 

अली की भारत की जमीन पर यह पहली सीरीज है. इसके पहले इंग्लैंड ने बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज खेली थी जो ड्रा रही थी उसमे अली का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था.