टी10 क्रिकेट लीग- ब्रैंडन मैकुलम के राजपूत्स ने पंजाब लीजेंड्स को हराया, मैच के दौरान देखने को मिला कुछ ऐसा 1

विश्व क्रिकेट में टी-20 क्रिकेट की जबरदस्त लोकप्रियता के बीच अब टी-10 क्रिकेट के फॉर्मेट धीरे-धीरे अपनी पेंठ जमा रही है। पिछले ही साल शुरू हुई एक नई टी-20 क्रिकेट लीग का दूसरा सीजन शारजाह में इन दिनों खेला जा रहा है  जहां पर विश्व भर के कई स्टार और दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आ रहे हैं।

टी-10 क्रिकेट लीग में राजपूत्स ने पंजाब लीजेंड्स को दी 12 रनों से मात

Advertisment
Advertisment

21 नवंबर से शुरू हुई टी-10 क्रिकेट लीग का दूसरा सीजन अब अपनी रफ्तार पकड़ चुका है। जिसमें बुधवार को पंजाब लीजेंड्स और राजपूत्स टीम के बीच मैच खेला गया।

टी10 क्रिकेट लीग- ब्रैंडन मैकुलम के राजपूत्स ने पंजाब लीजेंड्स को हराया, मैच के दौरान देखने को मिला कुछ ऐसा 2

शारजाह के शारजाह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस सीजन का 17वें मैच में पंजाब लीजेंड्स और राजपूत टीम के बीच खेला गया जहां राजपूत्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 रनों से हरा दिया।

राजपूत्स ने खड़ा किया 117 रनों का बड़ा स्कोर

Advertisment
Advertisment

बुधवार को खेले गए इस पहले मैच में पंजाब लीजेंड्स के कप्तान ल्यूक रोंकी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रैंडन मैकुलम की कप्तानी वाली राजपूत्स की टीम बल्लेबाजी करने उतरी।

टी10 क्रिकेट लीग- ब्रैंडन मैकुलम के राजपूत्स ने पंजाब लीजेंड्स को हराया, मैच के दौरान देखने को मिला कुछ ऐसा 3

राजपूत्स के सलामी बल्लेबाज रिली रोसो और मोहम्मद शहजाद ने 3 ओवर में 34 रनों की तेज-तर्रार शुरुआत दी। मोहम्मद शहजाद ने 18 गेंदों मे 24 और रिली रोसो ने 11 गेंद 26 रनों की पारी खेली। इसके बाद कप्तान बैंडन मैकुलम की 15 गेंद 28 रन और कार्लोस बैथवेट के 9 गेंदों में 23 रनों की पारी की मदद से राजपूत्स ने अपने निर्धारित 10 ओवर में 117 रनों का स्कोर खड़ा किया।

पंजाब लीजेंड्स ने की बढ़िया कोशिश, लेकिन नहीं ला सकी जीत

पंजाब लीजेंड्स की टीम 118 रनों के बड़े स्कोर के सामने बल्लेबाजी करने उतरी। पंजाब लीजेंड्स के लिए सलामी बल्लेबाज इविन लेविस के बाद कप्तान ल्यूक रोंकी और शैमान अनवर कोई कमाल नहीं दिखा सके।

टी10 क्रिकेट लीग- ब्रैंडन मैकुलम के राजपूत्स ने पंजाब लीजेंड्स को हराया, मैच के दौरान देखने को मिला कुछ ऐसा 4

तो वहीं एक सिरे पर खड़े उमर अकमल ने बढ़िया बल्लेबाजी की। उमर अकमल के 19 गेंदों में 34 रन और आखिर में फिलिप साल्ट ने 17 गेंदों में 34 रन की पारी जरूर खेली लेकिन पंजाब लीजेड्स की टीम लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और 12 रनों से मैच गंवा दिया।

राजपूत्स ( 117/5 , 10 ओवर   )                             पंजाब लीजेंड्स(105/6, 10 ओवर)

ब्रेंडन मैकुलम- 28(15)                                                 फिलिप साल्ट- 34(17)

रिली रोसो- 26(11)                                                        उमर अकमल- 34(19)

जहीर खान पख्तून- 2/20                                              टायमल मिल्स- 2/19

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके