रमीज़ राजा ने की आल-टाइम XI की घोषणा, 3 भारतीयों की मिली जगह, अकरम टीम से बाहर 1

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ रमीज़ राजा ने अपनी आल-टाइम फ़ेवरेट XI की घोषणा की हैं, जोकि लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर प्रसारित की गई हैं. हमेशा की तरह इस बार भी टीम चयन का आधार है कि राजा ने टीम में उन खिलाड़ियों को शामिल किया, जो उनके साथ और उनके विरुद्ध क्रिकेट खेले हैं, या जिन खिलाड़ियों ने रमीज़ को प्रभावित किया हैं.

यह भी पढ़े: नम्बर 1 की टेस्ट रैंकिंग छीन जाने के बाद गुस्साये कोहली का बड़ा बयान

Advertisment
Advertisment

भारत के 2 पूर्व सलामी बल्लेबाजों को रमीज़ राजा ने सलामी बल्लेबाज़ के रूप में टीम रखा हैं. ये बल्लेबाज है भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10,000 रन बनाने वाले सुनील गवास्कर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में टीम में शामिल हैं. वेस्टइंडीज के महानतम बल्लेबाज़ सर विवियन रिचर्ड्स को रमीज़ ने नंबर 3 पर रखा हैं. रिचर्ड्स के बारे में रमीज़ ने कहा वह अपने दौर के सबसे शानदार बल्लेबाज़ रहे.

रमीज़ राजा ने नंबर 4 और 5 पर भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज़ ब्रयान लारा को रखा हैं. टेस्ट क्रिकेट के सबसे महानतम आल-राउंडर कहे जाने वाले वेस्टइंडीज के महान सर गैरी सोबर्स टीम में अगले खिलाड़ी हैं जिसने एकादश में जगह बनायीं हैं.

यह भी पढ़े: योगेश्वर दत्त ने अपने प्रशंसको से मांगी माफ़ी, लेकिन आलोचकों पर की भद्दी टिप्पणी

टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफलतम विकेटकीपर कहे जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को रमीज़ राजा ने ग्लव्स की जिम्मेदारी दी हैं. गिलक्रिस्ट की प्रसंशा करते हुए रमीज़ राजा ने कहा गिलक्रिस्ट पारी की शुरुआत कर सकते हैं और बल्लेबाजी में निचलेक्रम पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं.

10 वर्षो तक इमरान खान के अंतर्गत अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले रमीज़ राजा ने अपनी फेवरेट एकादश की कामान इमरान खान के हाथो में दी हैं. इमरान के साथ, वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज़ मेलकॉम मार्शल और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेंन मैकग्राथ को तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी दी गई हैं. अश्विन ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का सबसे बड़ा रिकार्ड्स

Advertisment
Advertisment

टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलतम स्पिनर ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न, रमीज़ राजा की टीम में एकलौते स्पिन गेंदबाज़ हैं.
रमीज़ राजा की टीम की सबसे हैरानी बात यह है रही कि टीम में वसीम अकरम को जगह नहीं मिली हैं. भारत कों मात देकर पाकिस्तान बना नम्बर 1

रमीज़ राजा की आल-टाइम XI : वीरेंद्र सहवाग, सुनिल गवास्कर, विवियन रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर, ब्रयान लारा, गैरी सोबर्स, एडम गिलक्रिस्ट(wk), इमरान खान(c), मेलकॉम मार्शल, शेन वार्न, ग्लेंन मैकग्राथ

देखे: रमीज़ राजा की आल-टाइम एकादश:-

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.