कोच का पद संभालते ही एक्शन में रमेश पवार, करेंगे ये बड़ा बदलाव 1
जल्द ही टीम से जुड़ जाएँगे रमेश पावर 
Ramesh Powar has played 2 Tests and 31 ODIs for India
आपको बता दें कि 25 जुलाई से 3 अगस्त तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम का फिटनैस कैंप है जो बैंगलोर में आयोजित किया जाएगा. इसे दौरान टीम को कोच के रूम में रमेश पंवार टीम के साथ रहेंगे. इसके बाद टीम को अगस्त में श्रीलंका के दौरे पर वनडे सीरीज के लिए जाना है.
 जताई थी ख़ुशी 
Ramesh Powar was appointed the interim coach of the Indian women team
टीम के कोच बनाए जाने के बाद  उन्होंने ख़ुशी जताई थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि “वे भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हित में जितना हो सकेगा करने की कोशिश करेंगे और वे बीसीसीआई द्वारा दिए गए इस जिम्मेदारी से काफी खुश हैं.”
खिलाड़ियों के साथ अनबन की वजह से कोच ने दिया था इस्तीफा 
आपको बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच तुषार अरोठे और खिलाड़ियों के बीच तालमेल सही नहीं बैठ रहा था. टीम को लगातार मिल रही हार के बाद से ही उनके पद छोड़ने की बात सामने आने लगी थी. टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वन-डे सीरीज के बाद इंग्लैंड ट्राई-सीरीज में भी हार मिली थी.
एशिया कप में बांग्लादेश के हाथों फाइनल में हार के बाद तय हो गया था कि टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. मैच के बाद हुई बैठक में मिताली राज, हरमनप्रीत कौर और प्रशासकों की समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय के साथ डायना एल्डुजी के बीच बात हुई थी. ऐसे में अब देखना दिलचस्प रहेगा कि रमेश पावर कैसे टीम को आगे ले जाते हैं.