लाहौर में 2009 में हुए आतंकवादी हमले के पुरे घटनाक्रम को लेकर रमीज राजा ने किया ये चौकाने वाला खुलासा 1
LAHORE, PAKISTAN: Pakistan Cricket Board chief executive Ramiz Raja gestures as he speaks during a a press conference in Lahore, 21 February 2004. Raja said the Indian cricket team's tour to Pakistan may have been called off if Pakistan had insisted on including Test matches at Karachi and Peshawar. India will not play Test matches at Karachi and Peshawar on next month's tour of Pakistan due to security concerns. AFP PHOTO/Arif ALI (Photo credit should read ARIF ALI/AFP/Getty Images)

2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से ही अन्तराष्ट्रीय टीमे पाकिस्तान खेलने नहीं जा रही है. जिसे पिछले 8 साल से पाकिस्तान के समर्थक अपने देश में अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट देखने को तरस रहे है.

मगर अब उनका ये 8 साल का इंतेजार जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि 12 सितम्बर से पाकिस्तान और विश्व एकादश की टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है.

Advertisment
Advertisment

रमीज राजा ने आतंकवादी हमले व सीरीज पर लिखा कॉलम 

लाहौर में 2009 में हुए आतंकवादी हमले के पुरे घटनाक्रम को लेकर रमीज राजा ने किया ये चौकाने वाला खुलासा 2

 

पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी व वर्तमान के प्रसिद्द कमेंटेटर रमीज राजा ने लाहौर में हुए 2009 के आतंगवादी हमले व आईसीसी विश्व एकादश टीम के 12 सितम्बर से शुरू होने वाले पाकिस्तान दौरे को लेकर एक कॉलम लिखा है. उनके द्वारा इस लिखे गये कॉलम को आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट भी किया है.

Advertisment
Advertisment

कमेंट्री के लिए घर से निकलने वाला था

लाहौर में 2009 में हुए आतंकवादी हमले के पुरे घटनाक्रम को लेकर रमीज राजा ने किया ये चौकाने वाला खुलासा 3
Photo Credit : Getty Images

रमीज राजा ने अपने कॉलम में 2009 के आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए लिखा मैं लाहौर के मॉडल टाउन में रहता हूं, जो लौहर के गद्दाफी स्टेडियम से मात्र 10 मिनट की ड्राइव की दुरी पर है, मैं 3 मार्च 2009 की सुबह भी तीसरे दिन के खेल में कमेंट्री करने अपने घर से निकल रहा था.

तभी मुझे मेरे ड्राईवर ने बताया कि खिलाड़ियों पर आतंकवादी हमला हुआ है, यह सुनकर मैं हैरान और परेशान रह गया और पूरी तरीके से शोक में डूब गया फिर मैंने उस बाहदुर ड्राईवर के बारे में सुना जिसने कई श्रीलंकाई खिलाड़ियों की जान बचाई, उस बहादुर ड्राईवर की बहादुरी उस बुरे वक्त में सिर्फ एक ही दिलासा  का कारण था. उस घटना ने पुरे पाकिस्तान को अंदर से तोड़ कर रख दिया था, हमला तो सिर्फ लाहौर में हुआ मगर उसका असर देश के चारों तरफ था.”

सभी अंतर्राष्ट्रीय देश खेलने आयेंगे पाकिस्तान 

रमीज राजा ने अपने कॉलम में 2009 के आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए लिखा “पाकिस्तान के युएई में लगातार अच्छा क्रिकेट खेलने,पाकिस्तान के टेस्ट मैच में नंबर 1 रैंकिंग तक पहुँचने व आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से पाकिस्तान की टीम ने दिखा दिया कि विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान की अभी बहुत जरुरत है.

आईसीसी ने भी एक बहुत अच्छा कदम उठाते हुए अपनी विश्व एकादश की टीम को पाकिस्तान भेजने का फैसला किया. पाकिस्तान के समर्थको के लिए ये एक बहुत ही अच्छी बात होगी, कि पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी अपने ही समर्थको के सामने क्रिकेट खेल पाएंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि विश्व एकादश और पाकिस्तान की इस सीरीज के बाद पाकिस्तान में सभी अंतर्राष्ट्रीय देश खेलते हुए नजर आएंगे.”

आईसीसी ने भी ट्विट के जरिये रमीज का कॉलम किया सार्वजानिक 

अगर रमीज राजा का आप पूरा कॉलम विस्तार से व अंग्रेजी में पढ़ना चाहते है, तो आईसीसी द्वारा किये गये ट्विट में राजा पाकिस्तान डब्लू एक्स आई के लिंक में क्लिक करे.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul