वीडियो: पाकिस्तान की हार के बाद आग बबूला हुए रमीज राजा, भारतीय पत्रकार का छीना मोबाइल...हाथापाई को हुए उतारू 1

एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को करारी सिकस्त दी है जिसके बाद से हर तरफ श्रीलंका के खेल की तारीफ हो रही है पर पाकिस्तानी खेमे में हार के बाद माहौल गरम है। बता दें कि एशिया कप का फाइनल मैच रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया।

श्रीलंका ने मैच 23 रन से जीत का खिताब अपने नाम किया। इस मैच को देखने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ रमीज राजा (Ramiz Raja) भी पहुंचे थे।

Advertisment
Advertisment

भारतीय पत्रकार के सवाल पर रमीज़ राजा

वीडियो: पाकिस्तान की हार के बाद आग बबूला हुए रमीज राजा, भारतीय पत्रकार का छीना मोबाइल...हाथापाई को हुए उतारू 2

इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी इस दौरान स्टेडियम में मौजूद थे पर सबसे अधिक चर्चा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ रमीज राजा (Ramiz Raja) को लेकर हो रही है। बता दें कि पाकिस्तान की हार के बाद रमीज राजा (Ramiz Raja) का गुस्सा एक भारतीय पत्रकार पर निकला, और उनका गुस्सा अधिक था की उन्होंने उस भारतीय पत्रकार का फोन तक छीन लिया।

बता दें कि भारतीय पत्रकार रोहित जुगलान ने पीसीबी प्रमुख रमीज राजा (Ramiz Raja) से पूछा कि क्या इस हार के बाद पाकिस्तानी प्रशंसक नाराज हैं। इस सवाल पर रमीज अपना आपा खो बैठे। रमीज ने जवाब दिया, ‘आप भारत से होंगे? आपको बहुत खुशी होगी। इसके बाद रमीज ने आगे आकर भारतीय पत्रकार का फोन छीन लिया।

भारतीय पत्रकार ने ट्वीट कर रमीज़ को लिया आड़े हांथ

Advertisment
Advertisment

इस पूरी खुद भारतीय पत्रकार ने ट्वीट किया है। एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से पटरी से उतरी नजर आई. टॉस जीतकर पाकिस्तानी टीम को 23 रन से हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका ने 58 रन पर पांच विकेट गंवाए।

इसके बाद भानुका राजपक्षे ने 45 गेंदों में नाबाद 71 रनों की पारी खेली और श्रीलंका के स्कोर को 20 ओवर में छह विकेट पर 170 तक पहुंचा दिया. जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 147 रन पर सिमट गई। राजपक्षे को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि वनिंदु हसरंगा को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

ज्ञात हो कि इस बार का एशिया कप श्रीलंका में होने वाला था लेकिन वहां की राजनीतिक हालात के कारण यह मैच दुबई में कराया गया। इस टूर्नामेंट की सबसे खास बात यह थी की अफगानिस्तान द्वारा श्रीलंका को शर्मनाक हार झेलना पड़ा था लेकिन श्रीलंका की टीम ने वापसी करते हुए एशिया कप को अपने नाम कर लिया है।