Ramiz Raja को मिली जान से मारने की धमकी, खुद किया खुलासा

Ramiz Raja: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की हालत काफी खस्ता हो गई है, हर कोई आ कर फटे हुए ढोल की तरह बजा कर चला जाता है। अब ये ढोल बजाने की जिम्मेदारी पूर्व पीसीबी चीफ रमीज राजा (Ramiz Raja) ने अपने कंधो पर ली है क्योंकि जब से इनसे कुर्सी छिनी गई है तब से वो उटपटांग बयान के लिए मशहूर होते जा रहें है।

Ramiz Raja को मिली थी जान से मारने की धमकी

'मुझे जान से मारने की धमकी मिली...' रमीज राजा के हत्या की रची जा रही थी साजिश, PCB चेयरमैन की कुर्सी छिनते ही बड़े राज से उठाया पर्दा 1

पूर्व पीसीबी चीफ़ रमीज राजा (Ramiz Raja) ने समा टीवी को दिए इंटरव्यू में पीसीबी के काफी राजो का खुलासा किया है। राजा ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे के दौरान उन्हें मौत की धमकियों का सामना करना पड़ा था और तब से वो देश में यात्रा करने के लिए बुलेट-प्रूफ कार का उपयोग कर रहे थे। रमीज (Ramiz Raja) ने ये खुलासा तब किया जब उनसे पीसीबी में रहने के दौरान 1.65 करोड़ रुपये (पाकिस्तानी रुपये) की कार के बारे में पूछा गया।

रमीज़ (Ramiz Raja) ने इसका जवाब देते हुए पत्रकार से कहा, “वो कार पीसीबी के पास है। मैंने वो नहीं खरीदी थी। मेरे उत्तराधिकारी भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। पाकिस्तान में मुझे जान से मारने की धमकी मिली। आपको बुलेट प्रूफ कार तब तक नहीं मिल सकती जब तक आपको जान से मारने का खतरा न हो। इसलिए वो कार मेरे पास थी। मैं इसके बारे में (खतरे के बारे में) ब्योरा नहीं दे सकता। लेकिन मार्च 2022 में ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान आने के बाद से ये वहीं है। डीआईजी साहब मेरे घर आए थे, वहां पूरी रिपोर्ट बनी थी। इसलिए मैंने इसे लेने का फैसला किया।” बता दें कि रमीज राजा का ये बयान तब आया है जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा उलटफेर हुआ है। इसके बाद शाहिद अफरीदी को टीम का अंतरिम चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया गया है।

बोर्ड में उथल-पुथल के बीच फंसे Ramiz Raja

बता दें जब से पाकिस्तान में सियासी भूचाल आए है उसके कुछ समय बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में भी कई बदलाव पर बदलाव देखे गए। जहां रमीज राजा (Ramiz Raja) को हटा कर नजम सेठी को नया पीसीबी अध्यक्ष घोषित किया गया वहीं टीम के सिलेक्शन कमिटी में काफी बदलाव किए गए। इस बार सलेक्शन कमिटी में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को अंतरिम चीफ सिलेक्टर बनाया गया है।

इससे पहले पीसीबी ने रमीज राजा (Ramiz Raja) को कानूनी कार्रवाई को लेकर चेतावनी भी दिए थे, क्योंकि बोर्ड की नई प्रबंधन समिति और पूर्व अध्यक्ष के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया था। पिछले गुरुवार को रमीज राजा को देश की सरकार ने पीसीबी अध्यक्ष के पद से हटा दिया था, जिसके बाद नजम सेठी की अध्यक्षता वाली 14 सदस्यीय समिति नियुक्त की गई थी। अब देखते है की पाकिस्तान की क्रिकेट बोर्ड का एक मुद्दे पर क्या बयान आता है।