इंग्लैंड के खिलाफ भारत की हार, Ramiz Raja ने उड़ाया मजाक

सेमीफाइनल में भारत की हार और पाकिस्तान की जीत के बाद पाक क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा (Ramiz Raja) का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. बीते गुरुवार को इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. वहीं, एक दिन पहले पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया था. इसी बीच, इंग्लैंड के खिलाफ भारत को मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ ने टीम इंडिया पर तंज कसा है.

Ramiz Raja ने टीम इंडिया का उड़ाया मजाक

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की हार, Ramiz Raja ने उड़ाया मजाक

पीसीबी चीफ रमीज राजा (Ramiz Raja) का कहना है कि बिलियन डॉलर की वाली टीम (भारतीय टीम) हमसे (पाकिस्तान) पीछे रह गयी. एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान राजा ने कहा, ‘हम अपने आप पर शक करते रहते हैं. आप देखे वर्ल्ड क्रिकेट टीमें कितने पीछे रह गई है और पाकिस्तान कितना आगे निकला है.’

उन्होंने (Ramiz Raja) आगे कहा, ‘आप देखें कि इस वर्ल्ड कप में बिलियन डॉलर की इंडस्ट्री वाली टीमें पीछे रह गई हैं और हम आगे निकल गए. तो कहीं चीज तो ठीक कर रहे हैं न हम. तो उस करे का आप भी आनंद लें और सम्मान करें. इस टीम में से, पिछले तीन महीने में तीन प्लेयर्स आईसीसी के बेस्ट प्लेयर्स घोषित हुए है. तो हम कहीं चीज तो ठीक कर रहे हैं ना.’

किस्मत ने दिया पाकिस्तान का साथ

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की हार, Ramiz Raja ने उड़ाया मजाक

बता दें कि टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के लिए किस्मत ने बड़ा खेल दिखाया है. कई बार सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के बाद भी एक समय लगा कि पाक का सफर ग्रुप स्टेज तक ही सीमित रह जायेगा. लिहाजा, ग्रुप स्टेज में दक्षिण अफ्रीका की हार के भरोसे बैठी पाकिस्तान की मनोकामना पूरी हुई. नीदरलैंड से मिली हार के बाद दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल के क्वॉलिफिकेशन से बाहर हो गई. ऐसे में, पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद न्यूजीलैंड को हराकर फ़ाइनल का टिकट पक्का किया था.

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer