रांची टेस्ट : ऐतिहासिक पारी खेलने के बाद आया पुजारा का बयान दिया ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा और रिद्धिमान साहा ने ऐतिहासिक पारी खेलकर पूरे मैच का नक्शा बदल दिया है. इस टेस्ट मैच में पुजारा ने दोहरा शतक और रिद्धिमान साहा ने 8वें नंबर पर आकर शानदार शतक लगाया है. रांची टेस्ट: पुजारा के शतक के बीच कमिंस ने भारत को किया परेशान

चेतेश्वर पुजारा और रिद्धिमान साहा ने मिलकर 7वें विकेट के लिए 199 रनों को साझेदारी की, जिससे भारतीय टीम इस मैच को जीतने के करीब आ गयी है. पुजारा ने अपनी इस बेहतरीन पारी के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं घरेलू क्रिकेट में ऐसी लम्बी पारी पहले भी खेल चुका हूँ और वही अनुभव यहाँ इस पारी में मेरे काम आया है.”

Advertisment
Advertisment

रिद्धिमान साहा के साथ हुई अपनी साझेदारी पर बात करते हुए पुजारा ने कहा, “हम दोनों ने साथ में बहुत क्रिकेट खेला है. हमने भारत की A टीम के लिए भी साथ में क्रिकेट खेला है और हम मैदान के बाहर भी साथ में बहुत समय बिताते है. हम एक साथ रूम में फीफा भी खेलते है. जिसकी वजह से मैदान पर भी हमें एक दूसरे को समझने में बहुत आसानी होती है.”    विडियो : चेतेश्वर पुजारा ने पकड़ा ऐसा कैच, जिसकी उम्मीद उनसे किसी को नहीं थी

पुजारा ने आगे ईरानी कप की पारी को लेकर कहा, “इस पारी से पहले मैं और साहा एक साथ ऐसी पारी पहले भी खेल चुके है. वह पारी हमने ईरानी कप में खेली थी, उस समय भी हमारी टीम को उस साझेदारी की जरुरत थी और आज भी भारतीय टीम को इस साझेदारी की जरुरत थी. हम मैदान पर अपनी उसी पारी को दोहारने की सोच रहे थे और लगभग हमने वो काम कर दिखाया.”  

पुजारा ने आगे 5वें दिन के मैच को लेकर कहा, “यह एक चुनौतीपूर्ण विकेट है और हमारे स्पिनर ने अच्छी शुरुआत दिला दी है. आखिरी दिन में यह पिच और ज्यादा खेलेगी और मुझे भरोसा है, कि हमारे गेंदबाज़ कल सुबह जल्द ही ऑस्ट्रेलिया टीम को आउट कर लेंगे.”    साहा के कैच को लेकर हर तरफ से मिल रही हो वाहवाही, लेकिन साहा के पिता इससे खुश नहीं