भारत के कप्तान कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर लगाये सनसनीखेज आरोप, स्मिथ ने कहा झूठ बोल रहा है कोहली 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीन टेस्ट मैच हो चुके है। इस सीरीज के तीनो टेस्ट मैच दोनों ही टीमों के लिए किसी जंग से कम नहीं रहें है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत दौरे के लिए जब भारतीय जमीं पर कदम रखा है, तब से दोनों ही टीमों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई। जो हर दिन और हर मैच के साथ तेज होती जो रही है।

सीरीज के बैंगलुरू में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद तो दोनों ही टीमों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। जो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैदान में तो गहमागहमी करती हुई नजर आती ही है । मैदान के बाहर भी एक-दूसरे पर हमला करने और आरोप लगाने से नहीं चूक रहे है। विडियो : गेंदबाज़ी के दौरान रन अप लेते समय गिरे ईशांत शर्मा, विराट कोहली समेत टीम इंडिया ने बनाया मजाक

Advertisment
Advertisment

रांची टेस्ट मैच के बाद एक बार फिर से भारत के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारतीय टीम के फिजियों का अपमान करने का आरोप लगाकर नए विवाद को जन्म दे दिया है। जहां भारत के कप्तान विराट कोहली ने आरोप लगाया कि, “ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट का अपमान किया। वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के आरोपो को सिरे से नकार दिया है।”अश्विन का जिक्र भी नहीं और रविन्द्र जडेजा की तारीफ़ करते हुए नहीं थके कप्तान विराट कोहली

कोहली ने आरोप लगाया कि, “आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने फरहार्ट पर गैर जरूरी तंज कसा। कोहली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘उनके चार-पांच खिलाड़ियों ने मिलकर पैट्रिक का नाम लेना शुरू कर दिया। मैं नहीं जानता क्यों? वह हमारे फिजियो हैं। उनका काम हमारा उपचार करना है। मुझे इसके पीछे का कारण नहीं पता चला। मैं नहीं समझ सका। आपको पूछना चाहिए कि उन्होंने उसका नाम लेना क्यों शुरु कर दिया।”

हालांकि वहीं, “ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने जोर देते हुए कहा कि, उन्होंने फरहार्ट का अपमान नहीं किया जो एक ऑस्ट्रेलियाई ही हैं। यह थोड़ा निराशाजनक है। मैंने कुछ भी नहीं किया। विराट कह रहे है कि मैंने पैट्रिक फरहार्ट का अपमान किया। जबकि मैंने इसका बिलकुल विपरीत किया। मुझे लगता है कि फरहार्ट ने शानदार काम किया और वह विराट को कंधे की चोट के बाद मैदान में वापस ले आए। वह शानदार फिजियो है और वह निश्चित रुप से उनके साथ बेहतरीन काम करते है।”जीत के करीब खड़ी भारतीय टीम के सामने मैच ड्रा कराने के बाद स्मिथ ने इन्हें ठहराया भारत के न जीतने का दोषी