ज़िम्बाब्वे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही अनिल कुंबले का एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के बहुत करीब पहुंचे हेराथ 1
Sri Lankan cricketer Rangana Herath (R) celebrates after he dismissed Zimbabwe's cricketer Hamilton Masakadza as cricketer Craig Ervine (L) looks on during the Third day of the only one-off Test match between Sri Lanka and Zimbabwe at the R Premadasa Cricket Stadium in Colombo on July 16, 2017. / AFP PHOTO / ISHARA S. KODIKARA (Photo credit should read ISHARA S. KODIKARA/AFP/Getty Images)

श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे के बीच खेला जा रहा एकमात्र टेस्ट मैच इस समय बेहद ही शानदार औररोमांचक मोड़ पर आ खड़ा हुआ हैं. दोनों टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट आर प्रेमदासा, स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. जहाँ मेजबान श्रीलंका के सामने मैच जीतने के लिए 388 रनों का एक विशाल लक्ष्य मिला हैं.  भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एम एस के प्रसाद ने ढूढ़ निकाले भारत से ऐसे 15 तेज गेंदबाज जो 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से कर सकते है गेंदबाजी 

हार की कगार पर लंका 

Advertisment
Advertisment
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही अनिल कुंबले का एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के बहुत करीब पहुंचे हेराथ 2
(Photo credit should /Getty Images)

लक्ष्य का पीछा करते हुए अभी तक श्रीलंकाई टीम का स्कोर 170/3 हो चुका हैं और टीम को मैच के अंतिम दिन जीतने के लिए 218 रन और बनाने होगे, जबकि टीम के पास मात्र 7 विकेट शेष हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि मैच की शुरुआत ज़िम्बाब्वे की टीम के टॉस जीतने के साथ हुई थी और टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था.

पहले खेलते हुए ज़िम्बाब्वे की टीम ने अपनी पहली पारी में 356 रनों का स्कोर बनाया और श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में 346 रनों पर ऑल आउट हो गयी. दूसरी पारी में ज़िम्बाब्वे ने शानदार खेल दिखाया और 377 रन बना डाले. अब मंगलवार, 18 जुलाई को टेस्ट मैच का सबसे रोमांचक दिन खेला जायेंगा.   काफी विवादों भरी रही मोहम्मद अजहरुद्दीन की जिंदगी 1 करोड़ का हुआ था, तलाक बहुत कुछ कहती हैं ये तस्वीरें

हेराथ का कमाल 

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही अनिल कुंबले का एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के बहुत करीब पहुंचे हेराथ 3
(Photo by : Getty Images)

मैच में श्रीलंकाई दिग्गज स्पिन गेंदबाज़ रंगना हेराथ ने अपने प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया. मैच की दोनों पारी में रंगना हेराथ ने (5/116) और (6/133) के शानदार आंकड़े दर्ज किये. इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में रंगना हेराथ ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया.

Advertisment
Advertisment

दरअसल रंगना हेराथ के टेस्ट करियर में यह आठवां ऐसा मौका रहा, जब रंगना हेराथ मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लेने में सफल रहे हो. अपने इसी बड़े रिकॉर्ड के साथ रंगना हेराथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा एक मैच में 10 विकेट हॉल बनाने वाले पांचवें गेंदबाज़ बने और भारत के दिग्गज अनिल कुंबले की बराबरी भी की.   एक बच्चे की माँ और तलाकशुदा औरत को दिल दे बैठे थे अनिल कुंबले, ऐसी रही है लवस्टोरी 

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही अनिल कुंबले का एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के बहुत करीब पहुंचे हेराथ 4

आइये डालते हैं, एक नज़र टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 10 विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ियों पर:-

नाम देश 10 विकेट हॉल  
मुरलीधरन* श्रीलंका  22
शेन वार्न* ऑस्ट्रेलिया  10
रिचर्ड हैडली*  न्यूजीलैंड 9
अनिल कुंबले* भारत  8
रंगना हेराथ  श्रीलंका 8

नोट: जिन खिलाड़ियों के नाम के आगे (*) लगा हैं. इसका मतलब वह टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.