जारी हुई आईसीसी की नई गेंदबाजी टेस्ट रैंकिंग, अश्विन को पछाड़ रंगना हेराथ आये आगे 1
©AFP

जिम्बाब्वे के विरुद्ध खेले गए कोलोंबो टेस्ट में 11 विकेट लेने के बाद श्रीलंका के फिरकी गेंदबाज़ हेराथ आईसीसी गेंदबाजो की टेस्ट रैंकिंग में दुसरे पायदान पर आ गए हैं.

अश्विन को पीछे छोड़ा

Advertisment
Advertisment
जारी हुई आईसीसी की नई गेंदबाजी टेस्ट रैंकिंग, अश्विन को पछाड़ रंगना हेराथ आये आगे 2
@BCCI

आईसीसी ताज़ा रैंकिंग में रंगना हेराथ ने भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया हैं, और 866 अंको के साथ रैंकिंग में दुसरे पायदान पर आ गए हैं. रैंकिंग में पहले पायदान पर 898 अंकी के साथ भारतीय स्पिनर रविन्द्र जडेजा हैं.

39 वर्षीय हेराथ टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे सफ़ल दायें हाथ के स्पिनर हैं. हेराथ ने 81 मैचो में 384 विकेट हासिल किये हैं. जिम्बाब्वे के विरुद्ध 11 विकेट लेने के बाद हेराथ इंग्लैंड के एंडरसन और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड सहित अश्विन को पीछे छोड़कर दुसरे पायदान पर आ गए हैं.

रैंकिंग में स्पिनरों का दबदबा कायम

जारी हुई आईसीसी की नई गेंदबाजी टेस्ट रैंकिंग, अश्विन को पछाड़ रंगना हेराथ आये आगे 3
©Associated Press

हेराथ एकलौते बाएं हाथ के गेंदबाज़ नहीं है, जिसे रैंकिंग में फ़ायदा हुआ हैं. इंग्लैंड के विरुद्ध ट्रेंटब्रिज टेस्ट में 6 विकेट हासिल करने वाले केशव महाराज को रैंकिंग में 12 स्थानों का फ़ायदा हुआ है, और अब महाराज 543 अंको के साथ रैंकिंग में 26 पायदान पर आ गए हैं.

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के विरुद्ध मैच में 9 विकेट लेने वाले जिम्बाब्वे के स्पिनर ग्रीम क्रेमर को भी रैंकिंग में 20 स्थान का पायदान फ़ायदा हुआ है, और अब वह 53वे पायदान पर आ गए हैं, जबकि ट्रेंटब्रिज में 7 विकेट लेने एंडरसन को रैंकिंग में एक स्थान का फ़ायदा हुआ है, और वह अब 5वे पायदान पर आ गए हैं.

बल्लेबाजों की रैंकिंग में अमला को फायदा

जारी हुई आईसीसी की नई गेंदबाजी टेस्ट रैंकिंग, अश्विन को पछाड़ रंगना हेराथ आये आगे 4
©Getty Images

ट्रेंटब्रिज टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ हाशिम अमला को 6 स्थान का फ़ायदा हुआ है, और वह टॉप 10 बल्लेबाजों में दोबारा शामिल हो गए हैं. रैंकिंग में जिम्बाब्वे के क्रैग एर्विन 40वे और सिकंदर राजा 48वें पायदान पर पहुँच गए हैं.

श्रीलंका के कोलोंबो टेस्ट के हीरो रहे एसेला गुनारात्ने को रैंकिंग में 19 स्थान का फ़ायदा हुआ है, और वह करियर सर्वोच्च रैंकिंग 79 पर पहुँच गए हैं.

आईसीसी टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाज़

रैंक खिलाड़ी देश रेटिंग
1 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 941
2 जो रूट इंग्लैंड 886
3 केन विलियमसन न्यूज़ीलैण्ड 880
4 चेतेश्वर पुजारा भारत 846
5 विराट कोहली भारत 818
6 क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका 793
7 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 778
8 अज़हर अली पाकिस्तान 769
9 डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया 759
10 के.एल राहुल भारत 739


आईसीसी टॉप 10 टेस्ट गेंदबाज़

रैंक खिलाड़ी देश रेटिंग
1 रविन्द्र जडेजा भारत 898
2 रंगना हेराथ श्रीलंका 866
3 रविचंद्रन अश्विन भारत 865
4 जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया 826
5 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 826
6 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 785
7 स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 785
8 डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका 779
9 वेरनोंन फिलांडर दक्षिण अफ्रीका 767
10 नील वैगनर न्यूज़ीलैण्ड 745


आईसीसी टॉप 10 टेस्ट आल-राउंडर

रैंक खिलाड़ी देश रेटिंग
1 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 431
2 रविन्द्र जडेजा भारत 422
3 रविचंद्रन अश्विन भारत 413
4 मोइन अली इंग्लैंड 379
5 वेरनोंन फिलांडर दक्षिण अफ्रीका 351
6 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 318
7 बेन स्टोक्स इंग्लैंड 318
8 रंगना हेराथ श्रीलंका 225
8 स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 221
10 जैसन होल्डर वेस्टइंडीज 217

 

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.