रणजी राउंड अप 2019-20 : रोमांचक मोड़ पर पहुंचे दोनों सेमीफाइनल, ऐसा रहा तीसरे दिन का हाल 1

इनदिनों देश में रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला राजकोट में गुजरात और सौराष्ट्र के बीच खेला जा रहा है. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ईडन गार्डन के मैदान पर बंगाल और कर्नाटक की टीम के बीच खेला जा रहा हैं. हम आपकों इन दोनों मैचों का हाल अपने इस ख़ास लेख में बताएंगे.

बंगाल बनाम कर्नाटक

इस मैच का टॉस कर्नाटक की टीम ने जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल ने अपनी पहली पारी में 312 रन का एक अच्छा स्कोर खड़ा किया. बंगाल की पहली पारी के जवाब में कर्नाटक की टीम अपनी पहली पारी में मात्र 122 रन पर आउट हो गई.

Advertisment
Advertisment

पहली पारी के आधार पर बंगाल की टीम को 190 रन की एक बड़ी बढ़त हासिल हुई है. बंगाल ने अपनी दूसरी पारी में 161 रन बनाए  हैं और उसकी कुल बढ़त 351 रन की हो गई थी.

352 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नटक की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म हो जाने तक 3 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं. कर्नाटक के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल दूसरी पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं.

गुजरात बनाम सौराष्ट्र

इस मैच का टॉस गुजरात की टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 304 रन का एक अच्छा स्कोर बनाया.

सौराष्ट्र की पहली पारी के जवाब में गुजरात की टीम ने अपनी पहली पारी में 252 रन बनाए थे. सौराष्ट्र ने पहली पारी के आधार पर 52 रन की अहम बढ़त हासिल की है. सौराष्ट्र की टीम दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना चुकी है और उसकी कुल बढ़त 118 रन की हो चुकी है.

Advertisment
Advertisment

गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल कुछ ख़ास नहीं कर पाए और पहली पारी में मात्र 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. वहीं स्टार बल्लेबाज प्रियंक पांचाल अपनी पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए थे. सौराष्ट्र के स्टार बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन दूसरी पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul