बाबा इन्द्रजित के सौ, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के पचास रन आकर्षण का केंद्र रहे, रणजी ट्राफी 2014-15 के 7वे दौर पर दुसरे दिन के खेल में;

सहवाग, गंभीर ने महाराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए दिल्ली को निर्णायक बना दिया

Advertisment
Advertisment

वीरेंदर सहवाग 66 पर और स्किपर गौतम गंभीर के जबरदस्त 93 रन की पारी ने दिल्ली को दुसरे दिन के छठे मैच, महाराष्ट्र के विरुद्ध 240/4 की बढ़त पर पहुचाया । पहले दिन की शुरुआत में महाराष्ट्र ने 3 विकेट खो कर 330 रन बनाये थे । बाद में बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने शुरुआत में ही 2 विकेट खो दिए, और फिर गंभीर और सहवाग ने सँभालते हुए 103 रनों की पारी खेली, सीजी खुराना द्वारा सहवाग का विकेट गिराने पर रजत भाटिया ने गंभीर का साथ निभाते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया और 91 रन की साझीदारी निभाई ।

बाबा इन्द्रजित के शतक ने तमिलनाड को मजबूती दी

पहले दिन राहिल शाह का 7वा विकेट गिरने पर, बाबा इन्द्रजित ने तमिलनाड की अगुवाई करते हुए दूसरे दिन के 7वे मैच में मुबई के विरुद्ध चेपौक स्टेडियम में 101 रन बनाये । 9वा विकेट गिरने तक मलोलन रंगराजन ने इन्द्रजित को बहुत सहारा दिया और उन्होंने मिलकर 130 रन जोड़ते हुए अपनी टीम को पहली इनिंग में 276 रन की बढ़त दी । बाद में बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने अपने सलामी बल्लेबाज अखिल हेर्वाद्कर का विकेट खो कर 12/1 के स्कोर पर दिन खत्म किया ।

अन्य मैचों का संक्षिप्त स्कोर:

Advertisment
Advertisment

बोलंगीर में: ओडिशा 144/9 बनाम राजस्थान 305

रांची में: झारखंड 556/9डी बनाम हैदराबाद 55/1

मैसूर में : बड़ौदा 335 बनाम कर्नाटक 233/6

गाजियाबाद में: बंगाल बनाम 141/4 यूपी

सूरत में: बड़ोदरा 236 और 39/1 बनाम गुजरात में 248

राजकोट में: हरियाणा 226 बनाम सौराष्ट्र 238 और 162/3

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...