Ranji Trophy 2022 Vishnu Vinod who played under the captaincy of Virat Kohli, won the team by scoring a century at number six

रणजी ट्रॉफी 2022 (Ranji Trophy 2022) के टूर्नामेंट में राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में ग्रुप-ए में गुजरात और केरल के बीच मैच खेला जा रहा है।  इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 388 रन बनाए। इसके जवाब में केरल की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए, 388 रनों के लक्ष्य को पीछे छोड़ दिया। इसमें अहम योगदान विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) का रहा जिन्होंने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा।

गुजरात पर बनाई 40 रन की बढ़त

Advertisment
Advertisment

अपनी पारी के दौरान विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) ने 143 गेंदों का सामना किया और 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 113 रनो की पारी खेली। विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) ने अपने साथी खिलड़ियों के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां की। साथी बल्लेबाजों ने उनका पूरा साथ दिया जिसकी बदौलत विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) क्रीज पर टिकने में सफल हो पाए। पहली पारी में केरल ने 439 रन बनाते हुए गुजरात पर 40 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

अकेले संभाला मोर्चा

vishnu vinod ranji trophy 2022

गौरतलब है कि विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) क्रीज पर कदम रखने के साथ ही एक छोड़ पर खूंटा गाड़कर खड़े हो गए और रनों की बौछार करनी शुरू कर दी। उनके आलावा केरल की तरफ से सलमान नजीर ने 16 गेंदों ने 6 रन, सिजोमोन जोसेफ ने 10 गेंदों में चार रन और बासिल थम्पी ने 22 गेंदों पर 15 रन बनाए। इससे पहले केरल के लिए सलामी बल्लेबाज रोहन कुनुमल ने भी शतक जमाया था।  उन्होंने 171 गेंदों पर 16 चौके और चार छक्कों की मदद से 129 रनों की पारी खेली थी। वहीं, पूनान राहुल ने 51 गेंदों पर 44 रन बनाए थे जबकि  कप्तान सचिन बेबी ने 100 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के की मदद से 53 बनाए थे। इसके बाद रोहन 249 रन पर आउट हो गए जिसके बाद विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) ने पारी को आगे बढ़ाया।

विराट कोहली के साथ खेल चुके हैं विनोद

Vishnu Vinod

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें कि विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने आरसीबी के लिए कुल तीन मैच खेले हैं।  आईपीएल के पिछले सीजन में वो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला जबकि इस सीजन में वो सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए नजर आएँगे।  सनराइजर्स हैदराबाद ने विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) को उनकी बेस प्राइस 20 लाख से ज्यादा 50 लाख में अपने साथ जोड़ा है। नीलामी के पहले दिन वो नहीं बिके थे लेकिन दूसरे दिन उनपर मुंबई इंडियंस और हैदराबाद ने बोली लगाई थी।