रणजी ट्रॉफी : अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सका गुजरात 1
Mumbai's players return back to pavlion ,Punjab were all out for 154 runs during the Ranji played at Wankhade stadium on Thursday. Express photo by Kevin DSouza, Mumbai 08-10-2015.

दिल्ली, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)| रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए मैच में गुरुवार को गुजरात ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ शुरुआत तो दमदार की, लेकिन दिल्ली के गेंदबाज इम्तियाज अहमद ने अपनी धारदार गेंदबाजी की बदौलत गुजरात को इस दमदार शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया। गुजरात ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक आठ विकेट पर 276 रन बना लिए हैं।

चिराग गांधी 33 रन बनाकर हार्दिक पटेल के साथ नाबाद लौटे। हार्दिक अभी खाता भी नहीं खोल सके हैं।

Advertisment
Advertisment

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात को समित गोहिल (60) और प्रियांक किरिट पांचाल (60) ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 122 रनों की साझेदारी की।

यह भी पढ़े : रणजी ट्रॉफी : उप्र, विदर्भ, मप्र ड्रॉ मैच से अंक लेने में सफल

इम्तियाज अहमद ने हालांकि दिन के दूसरे सत्र में एक के बाद एक दोनों बल्लेबाजों को चलता कर दिया। भार्गव मेरारी (18) भी जल्द ही लौट गए। कप्तान पार्थिव पटेल (60) इसके बाद संघर्ष करने वाले गुजरात के एकमात्र बल्लेबाज रहे।

उत्तर प्रदेश ने इसके बाद लगातार अंतराल पर गुजरात के विकेट चटकाए और कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं होने दी।

Advertisment
Advertisment

इम्तियाज अब तक चार विकेट चटका चुके हैं। गुजरात नौ अंकों के साथ ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर है। अब तक खेले दो मैचों में उसे एक में जीत और एक में हार मिली है।