Ranji Trophy: Odisha defeats Assam by 9 wickets

गुवाहाटी, 22 नवंबर: राजेश मोहंती (55/6) की घातक गेंदबाजी के दम पर ओडिशा ने यहां बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी ग्रुप-सी मैच के तीसरे दिन गुरुवार को मेजबान असम को नौ विकेट से हरा दिया। ओडिशा की तीन एलीट ग्रुप-सी में तीन मैचों में यह पहली जीत है। उसे एक मैच में हार मिली थी जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था। टीम सात अंकों के साथ तालिका में चौथे पायदान पर है।

ओडिशा ने पहली पारी में 240 रन का स्कोर बनाया था। वहीं, पहली पारी में 121 रन बनाने वाली असम की टीम दूसरी पारी में 132 रन पर सिमट गई और इस तरह ओडिशा को 14 रन का मामूली लक्ष्य मिला जिसे उसने 3.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Advertisment
Advertisment

असम के लिए दूसरी पारी में सिबशंकर रॉय ने 124 गेंदों पर 56 रन की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। रिश्व दास ने 15 और रणजी माली ने 11 रन का योगदान दिया। मेजबान टीम के बाकी बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके और टीम 132 रन पर ढेर हो गई।

ओडिशा की ओर से राजेश के छह विकेटों के अलावा देब्रत प्रधान ने 35 रन पर दो विकेट और बसंत मोहंती ने 24 रन पर एक विकेट अपने नाम किया। राजेश ने असम की पहली पारी में भी उसके पांच बल्लेबाजों को आउट किया था।

ओडिशा की ओर से उसकी दूसरी पारी में गोविंद पोद्धार ने नाबाद नौ रन बनाए। उन्होंने सात गेंदों पर दो चौके लगाए। इसके अलावा पहली पारी में 77 रन की शानदार पारी खेलने वाले अनुराग सारंगी ने पांच रन का योगदान दिया।

असम के मुखतार हुसैन को एकमात्र विकेट मिला।

Advertisment
Advertisment