आज रणजी ट्राफी में एक और रोमांचक मैच देखने को मिला, ये रोमांच मैच को लेकर नहीं था, बल्कि दो कप्तानो के बिच फाइट को लेकर था, आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली और बंगाल के मैच के दौरान दोनों कप्तान  आपस में उलझ गये, और मामला यहाँ तक बढ़ गया, कि दिल्ली के कप्तान गौतम गम्भीर ने बंगाल के कप्तान को मारने के लिए ही आगे बढ़ गये.

जब गम्भीर बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी को मारने के लिए आगे बढ़ रहे थे, इसी बिच उन्हें रोकने के लिए अम्पायर एस. श्रीनाथ बिच में आये लेकिन गम्भीर ने उन्हें भी हाथ से धक्का देकर दूर हटा दिया, अम्पायर के साथ इस तरह का बर्ताव करने की वजह से गम्भीर पर लाइफ टाइम प्रतिबन्ध लग सकता है.

Advertisment
Advertisment

यह घटना 7 वे ओवर की है, जब तिवारी बल्लेबाजी के लिए टोपी पहन कर बल्लेबाजी के लिए आये, लेकिन जैसे ही उन्होंने स्ट्राइक लिया, उन्होंने देखा दुसरे छोर पर एक तेज गेंदबाज बल्लेबाजी कर रहा है, इसलिए उन्होंने ड्रेसिंग रूम की तरफ हेलमेट के लिए इशारा किया, जिससे दिल्ली के खिलाड़ियों को लगा ये समय बर्बाद करने का एक तरीका है, मनन ने इसे लेकर तिवारी को टिप्पड़ी की, और उसके बाद गम्भीर आये, और उन्होंने तिवारी को गालिया देनी शुरू कर दिया,.

गम्भीर ने कहा: “शाम को बाहर मिल बहुत मारूंगा.”

इस पर मनोज तिवारी ने कहा: “शाम की क्या अभी आ जा.”

बिच में दुसरे छोर पर खड़े अम्पायर श्रीनाथ बचाने के लिए आये, लेकिन गम्भीर ने उन्हें हाथ से धक्का दे कर किनारे कर दिया.

Advertisment
Advertisment